नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, बिग बॉस 17 में आए दिन कोई न कोई धमाल हो जाता है। कहीं, लड़ाई झगड़ा हो रहा है तो कही एक दूसरे के साथ कोजी होता नजर आता है। वहीं इस हफ्ते शो में पांच लोगों को नॉमिनेट किया गया है। वहीं, ईशा मालविया और समर्थ एक दूसरे के साथ ज्यादा क्लोज नजर आ रहे हैं। इस पर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी ने शो के लिए एक ऐसी बात बोल दी। जिसपर फैंस रिएक्शन दे रहे है। दअरसल, काम्या ने बताया कि बिग बॉस अब पारिवारिक शो नहीं रहा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, काम्या का एक ट्वीट जारी हुआ है। जिसमें अभिनेत्री ने ईशा मालवीया और समर्थ जुरेल के कौजी होने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा कि, कैसे ईशा और समर्थ की अश्लील हरकतों ने शो को परिवार के साथ नहीं देखने लायक बना दिया है।
एक्ट्रेस काम्या ने लिखा, ”ईशा और समर्थ को धन्यवाद
आगे एक्ट्रेस काम्या ने लिखा, ”ईशा और समर्थ को धन्यवाद। अब मैं अपना पसंदीदा शो अपने परिवार के साथ नहीं देख सकती। कृपया हमें बख्श दें और इस घर को छोड़ दें और एक कमरा ले लें। शायद इसके बाद हम शो देख सकें और आप अपनी पसंदीदा हरकत कर सकें।
https://x.com/iamkamyapunjabi/status/1728041619067470177?s=20
ट्वीट आने के बाद कई यूजर्स इसका रिएक्शन दे रहें
वहीं, ट्वीट आने के बाद कई यूजर्स इसका रिएक्शन दे रहें है। जहां एक ने अकमेंट करते हुए लिखा, “हां बहुत अजीब हो गया था परिवार के साथ देखने में। दूसरे यूजर ने लिखा, ”निर्माता गाली को म्यूट कर सकते हैं और मुख्य एपिसोड के कई हिस्सों को एडिट कर सकते हैं, लेकिन वे अभी भी इन सीन्स को क्यों दिखा रहे हैं क्योंकि वे इसे टीआरपी के लिए दिखाना चाहते हैं। ऐसे ही ढ़ेरों कमेंट्स की बौछारें हो रही हैं।
am i the only one who thinks samarth flow flow me cute lover se 1970s ka bollywood villain vibe dene lagta hai 😂#BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/tFFmu0r3NZ
— 𝐒𝐞𝐧𝐩𝐚𝐢🥂 (@Oyye_Senpai) November 24, 2023
बता दें कि हाल ही में, एक और क्लिप वायरल हो गई, जिसमें दिखाया गया कि समर्थ ईशा को जबरन किस कर रहे थे, जबकि ईशा हंस रही थी और उन्हें दूर धकेल रही थी।