Saturday, September 28, 2024
- Advertisement -

हिजबुल्लाह की मौत के बाद शांत नहीं इजराइल, पढ़िए ईरान के बड़े नेता क्या बोले…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई लगातार भीषण होती जा रही है जिसकी कीमत लेबनान के आम लोग भी चुका रहे हैं। भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर शाम इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक के बाद एक कई एयरस्ट्राइक कीं। ये हमला यूएनजीसी में नेतन्याहू के भाषण के बाद हुआ है। इसे इजरायल का लेबनान में सबसे भीषण हमला माना जा रहा है।

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई लगातार भीषण होती जा रही है जिसकी कीमत लेबनान के आम लोग भी चुका रहे हैं। भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर शाम इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक के बाद एक कई एयरस्ट्राइक कीं। ये हमला यूएनजीसी में नेतन्याहू के भाषण के बाद हुआ है। इसे इजरायल का लेबनान में सबसे भीषण हमला माना जा रहा है।

इस हमले के बाद आसमान में धुएं के गुबार छा गए। इजरायल ने बेरूत स्थित हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर भी हमला किया। ये मुख्यालय एक रियाशी इमारत के नीचे था. बताया जा रहा है कि इसमें हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने बंकर बनाया हुआ था। इन हमलों में 6 इमारते पूरी तरह तबाह हो गईं। इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है जबकि 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इजरायली हमलों में ईरान के अधिकारी की भी मौत

बेरूत में इजरायली हमलों में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर अब्बास निलफोरुशन की मौत की भी जानकारी सामने आ रही है। ईरान ने बदला लेने की धमकी दी है। ईरान ने कहा कि इंसाफ मिलना हमारा अधिकारी है। वहीं लेबनान में स्थिति के मद्देनजर ईरान ने अपनी सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं।

लगभग एक साल तक हिजबुल्लाह रॉकेट दाग रहा था: आईडीएफ

इजरायली सेना ने कहा कि नसरल्लाह की कमान में लगभग एक साल तक हिजबुल्लाह रॉकेट दाग रहा था।

हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर हमले में 11 की मौत, 108 घायल

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को बेरूत स्थित हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायली हमलों में 11 लोग मारे गए, 108 घायल हुए हैं। इसी हमले में नसरल्लाह की भी मौत हुई है।

मध्य इजरायल में सभाओं पर बैन

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि होम फ्रंट कमांड मध्य इज़रायल में सभाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले घंटों में मध्य इज़रायल के विभिन्न क्षेत्रों में सभाओं को 1,000 लोगों तक सीमित कर दिया जाएगा।

इराकी धर्मगुरु ने 3 दिन शोक की घोषणा की

प्रभावशाली इराकी शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद तीन दिन के शोक की घोषणा की है। एक्स पर एक पोस्ट में, अल-सदर ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, “आप गर्व के साथ जिए और एक गौरवशाली शहीद के रूप में चले गए आप और आपके साथ के लोग।”

हिज्बुल्लाह ने की नसरल्लाह की मौत की पुष्टि

हिज्बुल्लाह ने संगठन चीफ नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है. हिज्बुल्लाह की तरफ से बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है, “हिजबुल्लाह के महासचिव महामहिम सैय्यद हसन नसरल्लाह अपने महान अमर शहीद साथियों में शामिल हो गए हैं, जिनके मार्ग पर उन्होंने लगभग तीस वर्षों तक नेतृत्व किया।

1992 में इस्लामिक प्रतिरोध के शहीदों के गुरु के उत्तराधिकारी बने, 2000 में लेबनान की मुक्ति तक और 2006 में शानदार दिव्य विजय और सम्मान और बलिदान की सभी लड़ाइयों तक, फिलिस्तीन, गाजा और उत्पीड़ित फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन और वीरता की लड़ाई में पहुंचे।”

हिज्बुल्लाह ने आगे कहा, “हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हिज्बुल्लाह का नेतृत्व बलिदान और शहीदों से भरे हमारे मार्ग में सर्वोच्च, पवित्र और सबसे कीमती शहीद को दुश्मन का सामना करने, गाजा और फिलिस्तीन का समर्थन करने और लेबनान और उसके दृढ़ और सम्माननीय लोगों की रक्षा करने के लिए अपने जिहाद को जारी रखने की प्रतिज्ञा करता है।”

ईरान ने OIC देशों की बैठक बुलाने का आह्वान किया

इस बीच ईरान ने लेबनान और फिलिस्तीन में इजरायल के हमलों से निपटने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों के नेताओं की तत्काल बैठक बुलाने का आह्वान किया। शुक्रवार को OIC के विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ईरानी उप विदेश मंत्री (कानूनी और अंतर्राष्ट्रीय मामलों) काज़ेम गरीबाबादी ने फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों का समर्थन करने में इस्लामी देशों के बीच एकता और एकजुटता के महत्व पर जोर दिया।

हमले के बाद ईरानी फ्लाइट ने लिया यू-टर्न

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के डेटा से पता चलता है कि तेहरान से लेबनान या सीरिया की ओर जा रही ईरानी केशम फ़ार्स एयर की एक फ्लाइट ने आज सुबह इराकी हवाई क्षेत्र में यू-टर्न ले लिया। यह घटना हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर इजरायली हमलों के बाद हुई।

लेबनान के सार्वजनिक निर्माण और परिवहन मंत्री अली हामिया को लेबनानी मीडिया ने यह कहते हुए उद्धृत किया है कि उन्होंने एक ईरानी विमान को बेरूत के हवाई अड्डे पर उतरने और लेबनानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश न करने का निर्देश दिया था, जब इज़रायल ने हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर पर नियंत्रण कर लिया था और चेतावनी दी थी कि अगर विमान लेबनान में उतरा तो वह बल का प्रयोग करेगा।

लेबनान में हमले से इजरायल की क्रूरता उजागर हुई- ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बयान

ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने बयान जारी किया है। सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि लेबनान में हमले से इजरायल की क्रूरता उजागर हुई है। इजरायल ने बर्बरता की है, निहत्थे लोगों को निशाना बनाया है। इजरायल की यह नीति मूर्खतापूर्ण है। खामेनेई ने यह भी कहा, इजरायल ने गाजा युद्ध से कोई सबक नहीं सीखा. हिज्बुल्लाह के सामने इजराइल बहुत छोटा है। हम लेबनान के साथ मजबूती से खड़े हैं।

नसरल्लाह के बंकर पर इजरायल ने गिराए 80 टन से ज़्यादा बम

इजरायली मीडिया के मुताबाकि हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर 80 से ज़्यादा बम गिराए गए, जहां संगठन के चीफ नसरल्लाह की हत्या हुई। हर बम पर औसतन एक टन विस्फोटक था। बंकरों को भेदने वाले बमों का भी इस्तेमाल किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जानिए- राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को क्यों लिखा पत्र ?

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: श्रीलंका की नौसेना द्वारा बार-बार...

खटारा स्कूल वैन में लगी आग झुलसे नौनिहाल, गाड़ी सीज

जनवाणी संवाददाता | फलावदा: थानाक्षेत्र में स्कूल संचालकों द्वारा नियम...

Admit Card: ऑफिस असिस्टेंट मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सुभारती मेडिकल कॉलेज में 30 सितंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: सुभारती मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here