जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सुभारती मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग ने 30 सितम्बर को शाम चार बजे एक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है। इस संगोष्ठी में न्यूरो सर्जरी की कई नई पद्धति एवं उपकरणों के विषय में चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त न्यूरो सर्जन डॉ एके सिंह, डॉ चार्ल्स टीयो, डॉ संजीव दुआ एवं अन्य कई विशेषज्ञ ऑनलाइन माध्यम से भाग लेंगे। इस दौरान ब्रेन लैब द्वारा विभिन्न आधुनिक उपकरणों का प्रर्दशन भी किया जाएगा। इस आयोजन का अर्न्तराष्ट्रीय प्रसारण न्यूरो सर्जिकल टीवी एवं जॉन बैनट के द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दें कि उक्त संगोष्ठी का आयोजन स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, दिल्ली हरिद्वार रोड मेरठ के सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में किया जाएगा। यह कार्यक्रम डॉ प्रदीप भारती गुप्ता आचार्य न्यूरो सर्जरी विभाग की अध्यक्षता में होगा। डॉ उदय गुप्ता आयोजक सचिव, डॉ अभिनव बंसल, डॉ विवेक तोमर साइंटिफिक सचिव के रूप में आयोजनकर्ता हैं। इस संगोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकता है जो कि सुभारती विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस संगोष्ठी का लिंक न्यूरो सर्जिकल टीवी पर भी उपलब्ध रहेगा।