- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर सहित देश के के राज्यों में बीते सप्ताह जमकर बरसात हुई। एक बार फिर सप्ताह के अंत में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। इतना 15 व 16 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 15 व 16 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। बारिश की तीव्रता कितनी होगी इस संबंध में एक से दो दिन में स्थिति स्पष्ट होगी। 15 जुलाई से तापमान में फिर से गिरावट होगी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
- Advertisement -