- कांवड़ यात्रा के लिए किए गए इंतजाम बने मुसीबत, न आ सकते और न ही जा सकते
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दो दिन यानि बुधवार व गुरुवार को यदि बेहद जरूरी कुछ काम हो तो ही घर से निकलें। अच्छा तो ये है कि दो दिन परिवार के साथ घर में ही गुजारे, क्योंकि बाहर गए तो कांवड़ यात्रा के नाम पर किए गए इंतजामों के जाल में फंसकर रह जाएंगे। पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर रखी है। कांवड़ यात्रा के इंतजामों के नाम पर जो भी सिस्टम बनाया गया है। उसने पूरे शहर को बंधक बनाकर रख दिया है। लोगों का कहना है कि इंतजामों के नाम पर जो इस साल किया गया है। वैसा कभी पहले के सालों में नहीं हुआ। अधिकारियों ने व्यवस्था बनाते वक्त केवल कांवड़ यात्रा को दिमाग में रखा और बाकी शहर के लोगों पर क्या बीतेगी, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं रह गया।
ऐसा नहीं कि पहली बार कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ बंदिशें लगायी गयी हों, पूर्व में भी इस प्रकार की बंदिशें लगायी जाती रही हैं, लेकिन ऐसी मुसीबत कभी नहीं उठानी पड़ी, जैसी इस साल उठानी पड़ रह रही है। लोगों का कहना है कि व्यवस्था बनाने के नाम पर केवल सिस्टम को थोपा गया है, उन्हें सजा दी गयी है। आमतौर पर पूर्व मेंं होता यह था कि तेजगढ़ी चौराहे से बेगमपुल तक कुछ कट लोगों को आने जाने के लिए छोड़ दिए जाते थे, लेकिन इस बार इंतजाम को लागू करने वालों ने तेजगढ़ी से लेकर बेगमपुल तक केवल बच्चापार्क वाला कट छोड़ा है।
अंदाजा लगा लीजिए कि किस मुसीबत का सामना शहर के लोगों को करना पड़ रहा है। एक तो पूरे शहर को बंधक बनाकर रख दिया दूसरे इन दिनों आटो व ई-रिक्शा भी बंद हो गए हैं। इससे मुसीबत कई गुना बढ़ गयी है। वहीं, इस संबंध में एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि शहर में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया। इमरजेंसी सेवा वाले वाहन को बिना पास भी जाने दिया जाएगा। पास जारी वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी रहेगा।
मंगलवार सुबह से हाइवे पर हल्के वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है। दिल्ली-दून हाइवे एवं शहर के अंदर दिल्ली, गढ़ और हापुड़ रोड पर चार पहिया वाहनों का भी संचालन बंद कर दिया। आटो और ई-रिक्शा पहले से ही बंद हो चुकी है। दोपहिया वाहन पर सवार होकर ही शहर के अंदर और दिल्ली हाईवे पर एक साइड चल सकते हैं। दरअसल, डाक कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद दिल्ली-दून हाइवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं।
शहर के अंदर दिल्ली रोड पर मोदीपुरम से लेकर परतापुर इंटरचेंज तक सभी वाहनों को बंद कर दिया गया। गढ़ और हापुड़ रोड पर भी हल्के निजी वाहनों का संचालन नहीं होगा। सिर्फ दोपहिया वाहनों का संचालन जारी रहेगा। एसपी यातायात ने बताया कि डीजल-पेट्रोल, गैस और दूध के टैंकर, जिन्हें यातायात पुलिस की तरफ से पास जारी हो चुका है, वही चल पाएंगे।
सेल्फी लेते कांवड़ियां डिवाइडर पर गिरा, घायल
मोदीपुरम: पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एसडीएस ग्लोबल अस्पताल के पास टेंपो सवार कांवड़ियां मोबाइल से सेल्फी लेते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर गिरा। जिसके बाद उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लग गई। साथी कांवड़िये घायल को अस्पताल ले गए, मगर फिर उसे अन्य किसी अस्पताल ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। मगर, किसी भी अस्पताल से पुलिस के पास कोई मीमो नहीं पहुंचा। एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह का कहना है कि टेंपो सवार कांवड़ियां सेल्फी लेते हुुए डिवाइडर पर गिरकर घायल हुआ था। मगर, मंगलवार रात तक भी किसी अस्पताल से मीमो नहीं आया। घायल कांवड़िये का नाम अभी स्पष्ट नहीं है।
कांवड़ियों के दो गुटों में मारपीट, घायल
कंकरखेड़ा: क्षेत्र में खिर्वा रोड और जिटौली के पास मंगलवार को कांवड़ियों के दो गुटों में मारपीट हो गई। दोनों गुटों में डीजे पर तेज गाने बजाने और छींटाकशी को लेकर तकरार हुई थी। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े को देखकर राहगीर और अन्य कांवड़ियों ने बीच बचाव कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष वहां से आगे बढ़ गए। इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी। मगर मौके पर कोई नहीं मिला।
कांवड़ देखने आए किशोर को बाइक ने मारी टक्कर, पैर टूटा
कंकरखेड़ा: हाइवे पर कांवड़ देखने आए किशोर को एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोर के पैर की हड्डी टूट गई। हाइवे स्थित खड़ौली गांव निवासी वीरू ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसका पांच वर्षीय बेटा यश मंगलवार दोपहर हाइवे पर कांवड़ देखने के लिए आया था। इसी बीच दिल्ली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसके बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से किशोर कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे के बाद किशोर बेहोश हो गया।
मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं, आरोपी चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। कुछ लोगों ने बाइक सवार का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की पुलिस ने घायल किशोर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि किशोर के पैर की तीन जगह से हड्डी टूट गई है। थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।