श्रीलंका में जन्मी और बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस नाम कमा चुकी जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी वक्त से मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर सुर्खियों में रही हैं। ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्ज शीट पेश की जा चुकी है। इस मामले में सुकेश के साथ जैकलीन का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था। ईडी की जांच के दौरान, उन्हें सुकेश और जैकलीन के कुछ अंतरंग फोटोज और वीडियोज भी मिले। साथ ही सुकेश द्वारा जैकलीन को करोड़ों के तोहफे देने की बात भी सामने आई। इसके बाद दोनों की क्लोजनेस पर किसी को कोई संदेह नहीं रहा।
200 करोड़ के ठगी से जुड़े इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब जैकलीन फर्नांडिस को जमानत मिल गई। कोर्ट से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद अब जैकलीन विदेश भी जा सकेंगी। अब तक जैकलीन का नाम, साजिद खान सिद्धार्थ मल्होत्रा और बहरीन के प्रिंस बिन राशिद अली खलीफा के अलावा मशहूर अंतरराष्ट्रीय ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ चुका है। बहुत कम समय के लिए वह और सलमान भी एक दूसरे में दिलचस्पी लेते नजर आए थे। अभी भी उन्हें अक्सर सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस पर इवेंट सेलिब्रेट करते हुए देखा जाता रहा है।