Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

जेल के कैदी कंप्यूटर में होंगे दक्ष, बनेंगे आत्मनिर्भर: कपिल देव

  • जिला कारागार में विधायक निधि से लगवाये गये पांच कम्प्यूटर-प्रिंटर व प्रशिक्षण कक्ष का उदघाटन

जनवाणी संवाददाता |

मुज़फ्फरनगर: राज्यमंत्री कपिल देव ने सजायाफ्ता कैदियों व विचाराधीन बंदियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुज़फ्फरनगर जेल में उनकी विधायक निधि से लगवाये गये 5 कम्प्यूटर-प्रिंटर व प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन किया।

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से जिला कारागार में 5 कम्प्यूटर व प्रिंटर मुहैया कराकर प्रशिक्षक भी नियुक्त कर दिया है। सोमवार को कम्प्यूटर कक्ष का शुभारंभ करा दिया गया है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि अब खुरपी-कुदाल की बात पुरानी हो गई, जब सजायाफ्ता कैदियों व बंदियों को कुदाल व फावड़ा पकड़ाकर खेती-किसानी के कामों में लगा दिया जाता था, या फिर पत्थरों को तोड़ने में उनकी जिंदगी गुजर जाती थी। अब यहां पर बंद कैदी व बंदी हाइटेक शिक्षा से जुड़ सकेंगे। उन्हें बाकायदा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षक द्वारा दिया जाएगा।

इस बाबत कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था जिला कारागार में कर दी गई है। निरुद्ध बंदी कम्प्यूटर के की-बोर्ड पर अंगुलिया चलाकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर भाजपाज़िला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, सभासद प्रेमी छाबड़ा, विजय वर्मा, पदम तोमर आदि मौजूद रहें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: देश को जब-जब जरूरत पड़ी रक्षा के लिए समाज को सदैव आगे आया: विधायक उमेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: बड़गांव की गोगा म्हाड़ी परिसर में...
spot_imgspot_img