Sunday, July 27, 2025
- Advertisement -

जेल में बंद लिपिक विजिलेंस की जांच में फंसा

  • लखनऊ विजिलेंस की टीम करेंगी फूड लिपिक राहुल की संपत्ति की जांच, होंगे बड़े खुलासे
  • डीएम का ज्वाइंट कमिश्नर फूड को विभागीय अनुमति को पत्र
  • बीते तीन माह से सलाखों के पीछे है आरोपी लिपिक, अदालत ने भेजा है जेल
  • साल 2017 में गंगानगर स्थित आरएफसी के गोदाम पर पकड़ा गया था तीन ट्रक खाद्यान्न

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: राशन की काला बाजारी के आरोप में पहले से जेल में बंद आरएफसी के लिपिक के खिलाफ लखनऊ विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर गत चार मई को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस संबंध में एक पत्र कमिश्नर फूड लखनऊ को पत्र लिखा है। आरएफसी के जिस लिपिक के खिलाफ लखनऊ विजिलेंस की जांच हो रही है राहुल गौड़ नाम के उस लिपिक को अदालत ने सुनवाई के दौरान करीब तीन माह पहले जेल भेजा है।

उनके खिलाफ यह पूरा मामला गत 31 अगस्त साल 2017 से चल रहा है। आरोप है कि डीसी फूड कार्यालय में तैनात एक ऊर्दू अनुवादक लिपिक की मदद के चलते राहुल गौड़ अरसे से खुद को शिकंजे से बचाते रहे, लेकिन बाद में यह मामला सीएम कार्यालय तक पहुंचा गया तो शिकंजा कसने में देर नहीं लगी ओर उन्हें जेल भेज दिया।

ऐसे फंसे थे शिकंजे में

माह अगस्त साल 2017 में आरएफसी के मवाना रोड गंगानगर स्थित गोदाम तृतीय पर तीन ट्रक खाद्यान्न पकड़ा गया था। यह खाद्यान्न कालाबाजारी के लिए मेरठ से हरियाणा के करनाल भेजा जाना था, लेकिन इससे पहले कि यह खाद्यान्न यहां से रवाना किया जाता प्रशासन के तत्कालीन आलाधिकारियों तक किसी प्रकार यह खबर पहुंच गयी।

जिसके बाद वहां आरएमओ फूड मेरठ दिनेश चंद्र मिश्र, बागपत के तत्कालीन डीसी सरीखे तीन बडेÞ अफसर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच के इस मामले में 31 अगस्त 2017 को एफआईआर का दी गयी। दूसरी एफआईआर इसी मामले में 2018 करायी गयी। इनमें मुख्य आरोपी आरएफसी लिपिक राहुल गौड़ व चपरासी हिमांशु को बनाया गया।

अब आय से अधिक संपत्ति की होगी जांच

जेल भेजे गए राहुल गौड़ अब आय से अधिक संपत्ति की जांच में फंस गए हैं। लखनऊ स्थिति अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारक संगठन उत्तर प्रदेश से आरटीआई एक्टिविस्ट कुलदीप शर्मा ने इस संबंध में तफसील से चर्चा की थी। बकौल कुलदीप शर्मा उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि राहुल गौड़ को 31 अगस्त साल 2017 जिस मामले में जेल भेजा गया है। वह खाद्यान्न की कालाबाजारी का है।

मेरठ स्थिति आरएफसी के गोदाम थर्ड गंगानगर से तीन ट्रकों में भरकर गेहंू व चावल हरियाणा के करनाल भेजा जा रहा था। आरएफसी कार्यालय में तैनाती के दौरान आरोपी ने अकूत संपत्ति अर्जित की। जिसकी जांच कराया जाना जरूरी है। माना जा रहा है कि उसके बाद ही अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारक संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जिलाधिकारी मेरठ से जेल में बंद राहुल गौड़ के संबंध में जानकारी तलब की है

और डीएम ने कमिश्नर फूड को पत्र लिखकर अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारक संगठन उत्तर प्रदेश कथित आरोपी लिपिक के संबंध में जांच में सहयोग को कहा है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि विजिलेंस की जांच के बाद कथित आरोपी के बचने के तमाम रास्ते सीमित रह जाएंगे या फिर बंद हो जाएंगे।

मददगारों पर भी शिकंजा

आरएफसी कार्यालय में तैनाती के दौरान जो कुछ कारगुजारियां की गयीं, उन कारगुजारियों में भी हिस्सेदार व मददगार थे, उन सभी विजिलेंस टीम के शिकंजे की बात कही जा रही है। आरोप है कि आरएफसी के गंगा नगर स्थित गोदाम से पकडेÞ गए तीन ट्रक खाद्यान्न मामले के सामने आने के बाद ऐसे कई अन्य नाम भी सामने आए जिनके बारे में कहा गया कि उन्होंने इस मामले के मुख्य किरदार लिपिक राहुल गौड़ व चपरासी हिमांशु को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

ऐसे ही मददगारों में एक नाम जेसी फूड कार्यालय में तैनात ऊर्दू अनुवादक का भी लिया जा रहा है। उक्त लिपिक पर भी बचाव के लिए कई गंभीर गलतियां किए जाने के आरोप हैं। इनमें बड़ा आरोप उन ट्रकों की नंबर प्लेट बदलने का है, जिनमें काला बाजारी के लिए ले जाया जा रहा गेहंू पकड़ा गया था।

दो दिन मेरठ में काम देखेंगे विनय कुमार

मेरठ का अतिरिक्त चार्ज देख रहे जेसी फूड विनय कुमार दो दिन शुक्रवार व शनिवार को मेरठ में बैठा करेंगे। दरअसल, वर्तमान में वह पूर्णकालिक रूप में आगरा का काम देख रहे हैं। मेरठ के जेसी फूड का उन्हें अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि कल यानि शुक्रवार को वह मेरठ कार्यालय बैठेंगे।

ये बोले-ज्वाइंट कमिश्नर फूड…

राहुल गौड़ की आय से अधिक जांच को लेकर जब डीसी फूड विनय कुमार से जानकारी ली गयी तो उनका कहना था कि राहुल गौड़ नाम का जो कर्मचारी है वह आरएफसी कार्यालय से संबंद्ध है। वहीं से विस्तार से जानकारी संभव है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Smriti Irani: हरियाली तीज पर स्मृति ईरानी पहुंचीं कुमार विश्वास के घर, बेटी को दिया आशीर्वाद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

हरिद्वार में बड़ा हादसा: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img