- बाहर आने के लिए जुगत भिड़ा रहे बदमाशों की उम्मीदों पर फिरा पानी
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: जेल में बंद वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाशों प्रशासन की ओर से कसे गए शिकंजे के बाद मेरठ पुलिस ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए कमर तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
वेस्ट यूपी में फैले बड़े बदमाशों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने अब जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के जमानतियों पर दबाव देकर बैकफुट पर ला दिया है। जिसके बाद जमानत के जुगाड़ में लगे बड़े बदमाशों को जोर का झटका लगा है।
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से शासन के रडार पर चल रहे वेस्ट यूपी के नामी बड़े बदमाशों की कुंडली खंगाले जाने और संपत्ति पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने अब एक और कड़ा कदम उठाते हुए जेल में बंद बाहर आने की उम्मीद लगाए बैठे बड़े बदमाशों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
वेस्ट यूपी के जेल में बंद कुख्यात बदमाश उधम सिंह, योगेश भदौडा, भूपेंद्र बाफर व सुनील राठी सहित तमाम बड़े दिग्गज बदमाशों के जमानती पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। नैनी की सेंट्रल जेल में बंद शातिर अपराधी उधम सिंह, आजमगढ़ की जेल में बंद भूपेंद्र बाफर और बुलंदशहर में जेल में बंद पर योगेश भदौडा सहित वेस्ट यूपी के बड़े नामी बदमाशों ने जमानतियों का जुगाड़ लगा कर बाहर आने का तिलिस्म भिड़ा रखा था। अब उनके मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं।