- अधिवेशन में जुटे हैं देशभर के बड़े बड़े उलेमा
- उलेमा चर्चा के बाद विभिन्न मुद्दों पर करेंगे प्रस्ताव पारित
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: देश के वर्तमान हालात और मुसलमानों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श कर ठोस कदम उठाने के लिए जमीयत उलेमा ए हिन्द की राष्ट्रीय प्रबन्ध कमेटी का दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार सुबह 9 बजे से नगर की ईदगाह कमेटी में शुरू हो गया है। यह अधिवेशन तीन चरणों मे रविवार को समाप्त होगा।
साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है
https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation
अधिवेशन का शुभारंभ जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी और दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ़्ती अबुल क़ासिम नोमानी ने जमीयत का झंडा लहरा कर किया गया है। तिलवात ए कुरान पाक दारूल उलूम देवबंद उस्ताद कारी अब्दुल रऊफ ने की और नात पाक मशहूर शायर कारी अहसान मोहसिन ने पेश की।
जमीयत प्रमुख मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीअत उलमा हिंद पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और ममता सरकार में मंत्री मौलाना सिद्दीकउल्ला चौधरी, सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल और सभी प्रदेशों के अध्यक्षों सहित देशभर के उलेमा शामिल हो रहे हैं। जमीयत के अधिवेशन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
जमीयत के दो दिवसीय अधिवेशन में देश के मौजूदा हालात और ज्ञानवापी मस्जिद समेत देश में विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद, कॉमन सिविल कोड, मुस्लिम वक्फ एवं मुस्लिमो की शिक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।