- सर्द हवाओं से ठिठुर रहे गरीब मजदूरों ने अलाव पर हाथ सेक जनवाणी का किया धन्यवाद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हर वर्ष की तरह इस बार भी दैनिक जनवाणी ने सामाजिक सरोकार को प्राथमिकता देते हुए सर्द हवाओं से ठिठुर रहे गरीब मजदूरों, रिक्शा चालकों और खुले आसमान में जिंदगी गुजारने को मजबूर लोगों के लिये अलाव जलवाए। दैनिक जनवाणी की टीम जब घंटाघर, बेगमपुल, भैंसाली बस अड्डा आदि जगहों पर गई तो लोग लकड़ियों के लिये टूट पड़े।
घंटाघर पर इंस्पेक्टर देहलीगेट ऋषिपाल सिंह ने अलाव जलवाया। बच्चों से लेकर बूढ़े तक आग के आसपास बैठकर सर्दी से लड़ने का प्रयास करते दिखे। हर किसी ने इस सामाजिक कार्य के लिये दैनिक जनवाणी को सराहा। इस मौके पर प्रसार प्रबंधक पंकज शर्मा, भुवन पाठक आदि मौजूद रहे।