Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

Game Changer: गेम चेंजर का गाना ‘जरागंडी’, तौबा-तौबा के बाद धमाल मचाने को है तैयार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकाम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। राम चरण की नई फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर तीन साल से काम चल रहा है। अभी तक इस बात की सही जानकारी नहीं मिल पाई है कि फिल्म कब रिलीज होगी। राम चरण के फैंस इसे देखने के लिए जितने बेसब्र हो रहे हैं, उतने ही उदास भी हो रहे हैं। इसी बीच, उनकी उदासी को कम करने के लिए ‘गेम चेंजर’ से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है।

गेम चेंजर का गाना हुआ रिलीज

गेम चेंजर का एक गाना ‘जरागंडी’ रिलीज हो चुका है। और बताया जा रहा है कि अभी इसका लिरिकल वीडियो ही जारी किया गया है। इसे गायक थमन ने तैयार किया है, जो इन दिनों तेलुगु इंडियन आइडल शो में बतौर जज के रूप में नजर आ रहे हैं। इस शो में उन्होंने ‘जरागंडी’ गाने के हुक स्टेप पर एक मजेदार बात साझा की।

‘गेम चेंजर’के हुक स्टेप को क्यो छिपाया गया?

दरअसल, तेलुगु इंडियन आइडल शो में एक प्रतिभागी ने थमन के बनाए ‘जरागंडी’ गाने को गाया। इसके बाद थमन भी खुद को बोलने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि इस गाने के हुक स्टेप को देखकर लोग पागल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लिरिकल वीडियो में जान बूझकर हुक स्टेप को छिपाया गया है। उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे बड़े परदे पर देखेंगे तो जमकर आनंद लेंगे।

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी आएंगी नजर

‘गेम चेंजर’ का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। इन दिनों उनकी फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में चल रही है। ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी। एक साक्षात्कार में उन्होंने ‘जरागंडी’ गाने को लेकर कहा था कि यह उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण गाना था। मालूम हो कि इस फिल्म का निर्माण दिल राजू द्वारा किया गया है। यह एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म है

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img