जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एटीएस मेरठ यूनिट ने निर्माणाधीन मोदीपुरम मेट्रो स्टेशन के पास से सेना के जवान को प्रतिबंधित एके-47 के 70 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। एटीएस की ओर से पल्लवपुरम थाने पर आरोपी सेना के जवान के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। साथ ही, सेना मुख्यालय को सूचना दे दी गई है।
एटीएस मेरठ यूनिट के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार भाटी, हेड कांस्टेबल गुरमुख तथा कांस्टेबल अनुराग कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दिल्ली-देहरादून हाइवे-58 पर मोदीपुरम में निर्माणाधीन मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास से सेना के जवान राहुल कुमार को हुंडई कार में बैठे हुए गिरफ्तार किया। एटीएस को तलाशी में सेना के जवान राहुल कुमार के पास से एके-47 के 70 कारतूस, सेना का आई कार्ड, पैन कार्ड, तीन एटीएम तथा दो कैंटीन कार्ड मिले। इसके बाद एटीएस आरोपी जवान राहुल कुमार को पल्लवपुरम थाने पर ले गई। थाने पर एटीएस को राहुल कुमार पुत्र हिमाचल सिंह ने बताया कि वह दौराला थाना क्षेत्र के गांव नंगली आजड़ का निवासी है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग महाराष्ट्र के अमदनगर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में है। एटीएस ने आला अफसरों को मामले की सूचना दी। साथ ही, सेना मुख्यालय को मामले से अवगत कराया गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एटीएस मेरठ ने सेना के एक जवान प्रतिबंधित एके-47 के 70 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी आपरेशन में बरामद कारतूस करता था चोरी
एटीएस मेरठ के द्वारा मोदीपुरम में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचे गए सेना के जवान ने पूछताछ के दौरान कई ‘राज’ उगले। जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान आतंकी आॅपरेशन के दौरान आतंकवादियों से बरामद प्रतिबंधित एके-47 कारतूसों में से वह कुछ कारतूस छिपाकर अपने पास रख लेता था। इसके बाद उन कारतूसों को घर लाकर उनको 200 से 250 रुपये प्रति कारतूस में बेच देता था।
बुधवार को एटीएस मेरठ के सब इंस्पेकटर अमित कुमार भाटी के नेतृत्व में टीम ने मोदीपुरम में एनएच-58 पर दयावती मोदी एकेडमी स्कूल के सामने फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास हुंडई कार संख्या यूपी 15 डीएस/ 5219 में बैठे हुए 10.20 बजे गिरफ्तार किया। तलााश्ी में उसके पास से प्रतिबंधित एके-47 के 79 कारतूस बरामद हुए। एटीएस के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार भाटी ने पल्लवपुरम थाने ले जाकर उससे गहन पूछताछ की।
एटीएस को पूछताछ में सेना के जवान राहुल कुमार ने बताया कि वर्तमान में उसकी पोस्टिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित सीटी बटालियन एमआईसी एंड एस ट्रेनिंग सेंटर में है। साथ ही, वह दौराला थाना क्षेत्र के गांव नंगली आजड़ का निवासी है। महाराष्ट्र से पहले उसकी पोस्टिंग कई साल जम्मू-कश्मीर में रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के अभियान के दौरान आतंकवादियों से जो असलाह कारतूस आदि बरामद होता था, उसमें से वह प्रतिबंधित एके-47 के कुछ कारतूस छिपाकर अपने पास रख लेता था। छुट्टी पर आने के दौरान वह प्रतिबंधित कारतूस को घर ले आता था। फिर, उनको 200 से 250 रुपये प्रति कारतूस बेच देता था। बुधवार को वह प्रतिबंधित एके-47 के 70 कारतूस जो उससे बरामद हुए उनको एक व्यक्ति को बेचने आया था। लेकिन कारतूस बेचने से पहले ही उसको एटीएस मेरठ ने दबोच लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एटीएस मेरठ ने राहुल कुमार नाम के सेना के जवान को प्रतिबंधित एके-47 के 70 कारतूस बेचने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया है। ये कारतूस उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आॅपरेशन के दौरान चुराए थे। खुफिया एजेंसियां राहुल कुमार से पूछताछ कर रही हैं।
सेना के जवान से बरामद सामग्री
एटीएस मेरठ ने सेना के जवान राहुल कुमार से प्रतिबंधित एके-47 के 70 कारतूस मिले। इनमें 54 कारतूस 7.62 गुणा 39 07, दो जिंदा कारतूस 7.62गुणा 39 06 21, 13 जिंदा कारतूस ओएफवी 18 ए7 7.62 तथा एक पुराना कारतूस 324 99 यानी कुल 70 कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा एक भारतीय थल सेना का आई कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर आईडी, आईसीआईसी बैंक, पीएनबी तथा केनरा बैंक का एक-एक एटीएम कार्ड, दो कैंटीन स्मार्ट कार्ड तथा एक हुंडई कार यूपी 15डीएस/ 5219 मिला है। राहुल कुमार के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
राहुल ने की भागने की पूरी कोशिश
एटीएस ने जब जवान राहुल कुमार को घेरा तो उसने भागने की कोशिश की। साथ ही, वह कार की बोनेट चढ़ गया। इस दौरान उसकी कार का आगे का शीशा भी टूट गया। लेकिन एटीएस ने उसकी घेराबंदी कर उसको दबोच लिया। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
अब अभिनव की तलाश
एटीएस मेरठ को पूछताछ में सेना के जवान राहुल कुमार ने बताया कि उसकी फोन पर अभिनव नाम के व्यक्ति से एके-47 के प्रतिबंधित कारतूस खरीदने के लिए बातचीत हुई थी। अभिनव ने उससे पल्लवपुरम में एटूजेड के पास आने का वादा किया था। बाद में उसने मोदीपुरम मेट्रो स्टेशन के पास मिलने के लिए बुलाया था। एटीएस अब एके-47 के प्रतिबंधित कारतूस खरीदने के लिस सौदेबाजी करने वाले अभिनव की तलाश कर रही है।
एआईए-एटीएस ने पहले भी दबोचे आरोपी
४ 12 मार्च, 2025-सरूरपुर खुर्द थाना के गांव खिवाई में एनआईए व एटीएस ने छापेमारी कर एक किशोर को हिरासत में लिया। पाकिस्तान के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ने के संदेह पर उससे पूछताछ की गई थी। बाद में उसको नोटिस दिया गया थज्ञ।
४ 15 अप्रैल, 2025-दिल्ली पुलिस की रोहिणी एटीएस टीम ने दौराला थाना क्षेत्र के गांव कैली निवासी उस्मान के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। उसके दो दिन बाद रोडी-बजरी के ढेर में छिपाकर रखे गए हथियार बरामद किए गए थे।
४ 05 अक्टूबर, 2024-एटीएस आईबी, एनआई और दिल्ली पुलिस ने सरूरपुर खुर्द थाना क्षेत्र के गांव खिवाई से महकार नाम युवक को गिरफ्तार किया। एटीएस ने महकार से पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से संपर्क के बारे में पूछताछ की।
४ 26 सितंबर, 2022-एटीएस ने पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए मेरठ में कई जगह छापेमारी की।