- हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने नजीबाबाद व नांगलसोती में फूंका पुतला
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद/नांगलसोती: हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तनिष्क ज्वेलरी के एक विज्ञापन को लव जेहाद को बढ़ावा देने वाला बताते हुए नजीबाबाद व नांगलसोती में पुतला फूंक कर विरोध व्यक्त किया।
बुधवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि कंपनी ने बेशक चौतरफा विरोध के चलते विज्ञापन को हटा लिया हो परन्तु इस विज्ञापन के गुनाहगार ब्रांड मैनेजर और एड को अप्रूवल देने वाले लोगो पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
इस दौरान जिला महामंत्री ने गौरव चीकारा ने कहा तनिष्क ज्वेलरी का ये विज्ञापन हिन्दुओं को आहत करने वाला है। खंड संयोजक हिमांशु भारद्वाज ने कहा कि हमें लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला ये विज्ञापन बिल्कुल बर्दाश्त नही हैं हिन्दू जागरण मंच इसका पुरजोर विरोध करता हैं।
इस मौके पर हिमांशु चौहान, शभम चौहान, खंड महामंत्री दर्पण चौहान, ललित चौहान, गगन शर्मा, दीप कुमार चौहान, हिमांशु शर्मा, आशू कुमार, गुलशन कुमार, अनंत चौधरी आदि मौजूद रहे।
नांगल सोती: नांगलसोती में भी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओं ने पुतला फूंका। इस दौरान प्रान्त महामंत्री जितेंद्र वेश ने कहा कि तनिष्क ज्वेलरी का यह विज्ञापन हिन्दुओं को आहत करने वाला है। अगर टाटा समूह के इस लव जेहाद को पब्लिश कराने वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं की तो टाटा समूह का पूर्णत: विरोध किया जाएगा।
पुतला फूंकने वालो में हिन्दू जागरण मंच जिला महामंत्री गौरव चिकारा, कुणाल सिंह, दीपक देशवाल, विक्की अहलावत, रक्षित देशवाल, अंश चिकारा, शिवम तोमर, अनिकेत लम्बा, निखिल तोमर, सुमित पाल, सोनू, प्रिंस, बिजेंद्र सिंह, भोले पाल, मयंक गौड़, चीकू, अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।