Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

मंडावर व झालू नगर पंचायत में सोडियम हाइपो क्लोराइड में लाखों का गबन

  • 15 से 20 रुपये मिलने वाला सेनिटाइजर खरीदा चार गुणा दामों में
  • सदर विधायक सुचि मौसम चौधरीने सीएम योगी को भी भेजी शिकायत में जांच शुरू

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: नगर पंचायत मंडावर और झालू में निशुल्क सेनिटाइज करने के लिए खरीदे गए सोडियम हाइपो क्लोराइड में लाखों रुपये का गबन कर लिया गया।

15 से 20 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला सोडियम हाइपो क्लोराइड सेनिटाइजर चार से अधिक गुणा दामों में खरीदा गया। सदर विधायक सुचि मौमस चौधरी ने इसकी शिकायत सीएम योगी को भेजी तो अब इस मामले में जांच शुरू हो गई।

गत अप्रैल माह से कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया। देश सहित जनपद में कोरोना कहर ढा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए जिले की हर नगर पंचायत, नगर पालिका और ग्राम पंचायत को निशुल्क सेनिटाइज करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे।

नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों ने सेनिटाइज करने के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड लेकर नि:शुल्क सेनिटाइज भी कराया। इस कार्य में करोड़ों रुपये का बजट ठिकाने लगा दिया गया।

नगर पंचायत झालू और मंडावर में सेनिटाइज करने में लाखों रुपये का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। बिजनौर सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने इस मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की।

सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में बताया कि जनपद की शुगर मिल और डिस्टलरी 15 से 20 रुपये प्रति किलो सोडियम हाइपो क्लोराइड नि:शुल्क सेनिटाइज करने के लिए बिक्री कर रही है।

उन्होंने ने भी अपनी सेलरी के पैसे दो लाख रुपये का सोडियम हाइपो क्लोराइड लेकर सैकड़ों की संख्या गांवों को नि:शुल्क सेनिटाइज कराया। लेकिन, जनपद की नगर पंचायत इस महामारी में खेल करने में लगी हैं।

नगर पंचायत मंडावर व झालू में सोडियम हाइपो क्लोराइड की खरीद चार गुणा दामों में दिखाई जा रही है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मामले की जांच शुरू हो गई। मंडल कमिश्नर ने एडीएम प्रशासन को जांच करने करने के आदेश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

TRP This Week: इस बार भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा ‘उड़ने की आशा’ जानिए बाकी सीरियल्स का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sky Force Trailer: स्काई फोर्स का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में शामिल है दमदार डॉयलाग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img