Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

युवकों ने जियो ठेकेदार का किया अपहरण

  • तेजगढ़ी चौराहे से 21 लाख रुपये के लेन-देन में किया अपहरण, ढाई घंटे में पुलिस ने किया बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल क्षेत्र तेजगढ़ी चौराहे से दिनदहाड़े फॉर्च्यूनर सवार चार युवकों ने जियो कंपनी के ठेकेदार का हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया। अपहर्ता ठेकेदार का अपहरण करके हापुड़ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल पुलिस हरकत में आई और ठेकेदार की बरादमगी में जुट गई।

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम अलीपुर निवासी ललित त्यागी जियो कंपनी में आॅप्टिकल फाइबर लाइन बिछाने के ठेके दार हैं। ललित त्यागी की गांव में कई बीघे कृषि भूमि है। रविवार की दोपहर ललित त्यागी और उसका दोस्त निमेष सिंह तेजगढ़ी चौराहे स्थित कृ ष्णा प्लाजा पर खड़े थे। दोपहर करीब ढाई बजे फॉर्च्यूनर में सवार चार युवक वहां आये और नीचे उतरते ही ललित त्यागी से मारपीट शुरू कर दी।

युवकों ने पिस्टल के बल पर ठेकेदार को जबरन गाड़ी में डाल लिया और पीवीएस की ओर फरार हो गए। इस बीच ललित त्यागी के दोस्त निमेष सिंह ने फॉर्च्यूनर सवार युवकों का हापुड़ एल ब्लॉक चुंगी तक कार से पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आये। निमेष ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद पुलिस निमेष के पास पहुंची और घटना की जानकारी की। मेडिकल थाने में ठेकेदार के दोस्त निमेष सिंह ने अपहरण की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार युवकों मनिन्दर त्यागी निवासी असौड़ा व अंकुर निवासी आवास विकास कालोनी हापुड़ और दो अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।

25 20

निमेष ने बताया कि अंकुर नाम के युवक का फोन आया था और ललित त्यागी के बारे में पूछा था। मेडिकल पुलिस ने अंकुर के नंबर के अधार पर अपहर्ताओं की तलाश में जुट गई। महज ढाई घंटे बाद पुलिस अपहर्ताओं तक पहुंच गई और अपहर्ता मनिन्दर के घर से ललित को बरामद कर लिया।

बताया गया है कि मनिन्दर त्यागी ने ठेकेदार ललित त्यागी को घर पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। मनिन्दर व अंकुर और दो अज्ञात ने उसके साथ मारपीट कर एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराये हैं। अपहर्ता मनिन्दर ने ललित से गांव की कृषि भूमि को नाम कराने के लिए एक कागज पर हस्ताक्षर कराये हैं।

21 लाख के लेन-देन पर हुआ अपहरण

हापुड़ निवासी मनिन्दर त्यागी उर्फ मोनू से कुछ माह पहले ललित त्यागी ने 20 लाख रुपये उधार लिए थे। 20 लाख रुपये के चेक मनिन्दर को ललित ने सिक्योरिटी के तौर पर दे दिए थे। ललित ने 10 लाख रुपये मनिन्दर को लौटा दिये थे। 10 लाख रुपये ललित पर बकाया थे। बताया गया है कि ललित ने 20 लाख रुपये के ब्याज के आठ लाख रुपये भी दे चुका था।

मुल्हैड़ा से संदिग्ध परिस्थिति में युवती गायब, हड़कंप

सरधना: क्षेत्र के मुल्हैड़ा गांव से एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। परिजनों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पीड़ित पक्ष ने अपहरण का आरोप लगाते हुए गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली क्षेत्र के मुल्हैड़ा गांव निवासी गुड्डी पत्नी विक्रम ने पुलिस को बताया कि बीती 18 नवंबर की रात को उसकी पुत्री सलोनी संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पता चला कि घर से करीब 50 हजार रुपये व सोने के आभूषण भी गायब हैं। परिजनों को शक है कि पड़ोस के ही लोगों ने उसका अपहरण किया है।

जिसके चलते पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विक्की, अंकुश व शेखर पुत्रगण जयवीर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस व परिजन युवती की तलाश में लगे हुए हैं। मगर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img