- यातायात माह में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के अजीब प्रयास
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सुबह को गुड मॉर्निंग कैम्पेन में तो यातायात पुलिसकर्मी हर चौक चौराहों पर वाहन चालकों के सामने हाथ जोड़े हुए थे और शाम को ईवनिंग कैम्पेन में चालान काट दिए। शुक्रवार को 70 चालान काटे गए हैं। यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के अजीब ओ गरीब प्रयास चल रहे हैं ताकि वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया जा सका। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने गुड मॉर्निंग कैम्पेन चलाया।
यातायात प्रभारी संजय राणा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों समेत चौराहों व तिराहों पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चालकों के सामने हाथ जोड़े नजर आए। पुलिसकर्मी वाहन चालकों से हैलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, सभी कागजात साथ रखने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करते नजर आए। वहीं दोपहर के समय वही ट्रैफिक पुलिस फिर से वाहनों के चालान काटती भी नजर आई। उस समय पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी और धड़ाधड़ चालान काटने शुरू किए।
शुक्रवार को यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध शहर के विभिन्न स्थानों चेकिंग अभियान में चलाते हुए 70 चालान काटे हैं। जिसमें बिना हैलमेट के 48 चालान है। मालवाहक एक, बिना सीट बेल्ट के पांच, तीन सवारी में 4, दोषपूण नंबर प्लेट पर एक, नो एंट्री में एक, बिना डीएल के 5, ध्वनि प्रदूषण में 2, रॉन्ग साइड में एक, काली फिल्म में एक, यातायात नियमों के उल्लंघन एक चालान किए हैं।