जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा ने मंगलवार को कलक्टेट सभागार में वरिष्ठ नागरिक संगठन (पंजी०) बिजनौर द्वारा प्रकाशित पत्रिका सांध्य ज्योति स्मारिका का विमोचन किया। इस दौरान डीएम ने वरिष्ठ नागरिक संगठन के सदस्यों का आह्वान किया कि जिले के प्रसिद्ध कवि दुष्यंत, स्वत्रंता सेनानियों एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के कार्यों को समाज के सामने लाएं ताकि जनसामान्य जागरूक और प्रेरित हो कर सामाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
डीएम ने सांध्य ज्योति स्मारिका का विमोचन करते हुए कहा कि जिला बिजनौर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कण्व आश्रम, विदुर कुटी, बैराज पीली डेम को विकसित किए जाने का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि इसी के साथ साहित्य, कला, इतिहास, स्वतंत्रता आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों के कार्यों को संकलित करने का कार्य भी किया जा रहा है ताकि उनके गौरवपूर्ण कारनामों को आमजन के सामने लाया जा सके।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552