जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: नोएडा सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए, हालांकि करीब दो घंटे की जांच के बाद जब कोई बम नहीं मिला तो पुलिस बल समेत अन्य जांच टीमें अस्पताल से रवाना हो गईं। इस बीच अस्पताल में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, और फायर ब्रिगेड भी पहुंचे थे।
गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे कैलाश अस्पताल के रिसेप्शन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें बेसमेंट में बम होने की सूचना दी गई थी। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर के बाद ही बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इस दौरान बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया गया। डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच में जुट गई।
अस्पताल के बेसमेंट में बम होने की सूचना जैसे ही मरीजों और उनके रिश्तेदारों को मिली तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। जो मरीज ठीक हाल में थे वह अपने घर निकल गए। वहीं अगर किसी मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट होने के लिए कार की जरूरत है तो वह कार के अभाव में स्कूटर या बाइक से ही दूसरे अस्पताल में जाकर भर्ती हो गए। वहीं अस्पताल प्रशासन पूरे वाकये पर मौन रहा।
गौरतलब है कि यह सांसद डॉ. महेश शर्मा का अस्पताल है और कोरोनाकाल में यह कोविड अस्पताल के तौर पर कार्य कर रहा था। यहीं पर सांसद महेश शर्मा ने कोरोना का टीका भी लगवाया था। वह पहले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया।
उनका कहना था कि उन्होंने कोविड काल में फ्रंटलाइन योद्धा के तौर पर कार्य किया था इसलिए उन्होंने टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले दिन ही टीका लगवाया था। इसके पीछे उनकी मंशा आम लोगों का डर दूर करना भी था।
गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ हाईवे के नजदीक खाली प्लॉट में सिलिंडर बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बुधवार को सिलिंडर बम बरामद किया, जिस पर एक टाइमर भी लगा था।
पुलिस के मुताबिक सिलिंडर पर एक पर्ची चिपका थी, जिस पर असदुद्दीन ओवैसी को फांसी देने की मांग के साथ अन्य बातें भी लिखी थीं। बम निरोधक दस्ते को बुलवाकर इसे डिफ्यूज करा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एसएचओ का कहना है सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर सिलिंडर बम यहां रखने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है।