Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रशिक्षकों की कमी होगीं पूरी

  • इस समय वुशू, टेबल टेनिस बैडमिंटन, वॉलीबॉल, तैराकी, फुटबॉल व तीरंदाजी के नहीं है प्रशिक्षण
  • नए सत्र के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: केन्द्र व राज्य सरकारें खेलों को बढ़ावा देनें के लिए लगातार काम कर रहीं है। नए सत्र की शुरुआत होने के बाद स्टेडियम में अलग-अलग खेलों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खिलाड़ी पहुंच रहें है। लेकिन इस समय सात खेलों के कोच नहीं है जिस वजह से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलना शुरू नहीं हुआ है।

हालांकि जितने कोच मौजूद है उनके द्वारा ही बाकि खेलों के खिलाड़ियों प्रशिक्षण दिया जा रहा है लेकिन स्पेश्लिस्टि कोच नहीं होनें से खिलाड़ियों में उदासीनता है। स्टेडियम प्रशासन ने शासन से सात कोचों की मांग करते हुए पत्र लिखा है जिसके बाद इस माह के अंत तक कोच उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इन खेलों के लिए मांगे कोच

स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी दूर-दूर से प्रशिक्षण लेने पहुंचते है। लेकिन लंबे समय से सात खेलों के लिए कोच उपलब्ध नहीं होने से इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को निराश होना पड़ रहा है। इस समय स्टेडियम में वुशू, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलिबॉल, तैराकी, फुटबॉल व तीरंदाजी के कोच नहीं है।

21 14

जबकि इन खेलों से जुड़े खिलाड़ी लगातार स्टेडियम पहुंच रहें है। अब आरएसओ ने इन खेलों के लिए कोच उपलब्ध कराने के लिए शासन को पत्र लिखा है। उम्मीद है इस माह के अंत तक इन सभी खेलों के लिए कोच खिलाड़ियों को मिल जाएंगे।

नया बॉक्सिंग रिंग तैयार

स्टेडियम में इस समय 60 बॉक्सर है जो निरंतर अभ्यास करने स्टेडियम पहुंचते है। लेकिन लंबे समय से स्टेडियम का बॉक्सिंग रिंग खराब था। इस वजह से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में खासी परेशानी हो रही थी। अब स्टेडियम में चार लाख की लागत से नया बॉक्सिंग रिंग तैयार हो गया है। जबकि पुराने रिंग को भी रिपेयर कराकर ठीक कराया गया है। जिससे बॉक्सिंग खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी न हो।

नए सत्र के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जारी

अप्रैल माह में शुरू हुए नए सत्र 2023-24 के लिए सभी खेलों में रस्ट्रिेशन चल रहे जो माह के अंत में पूरे हो जाएंगे। जबकि पिछले सत्र में करीब 12 सौ खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, वहीं इस बार संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इस समय हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक, शूटिंग, कुश्ती, बॉस्किटबॉल के कोच है जबकि खो-खो व कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं भी होती है। इन खेलो के लिए भी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करा रहें है।

स्टेडियम में पहले छह खेलों के कोच नहीं थे जिसको लेकर शासन से कोचों की मांग की गई है। इसमे एक खेल वुशू को भी जोड़ा गया है अब कुल सात कोच जल्द ही स्टेडियम को मिलने वाले है। -योगेन्द्र पाल सिंह, आरएसओ, मेरठ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्टांप घोटाले में नाम आते ही कई बिल्डर लापता

एसआईटी ने जारी किया नोटिस, 950 लोगों के...

शहर में 100 से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल

हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, साल 2018-19 में...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे साल चलेगी, बन रही योजना: धामी

भले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अलग पर दोनों के...

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा...

सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को लेकर फैसला इसी माह

सेंट्रल मार्केट 661/6 के व्यापारियों को 10 साल...
spot_imgspot_img