Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

काजोल को मोटी कहना पड़ा भरी, दिया ट्रॉल्स को करारा जवाब!

  • काजोल को मोटी बोलने वाले ट्रोलर्स को सोशल मीडिया पर करारा जवाब मिला है। 

डिजिटल फीचर न्यूज़ |

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल कुछ दिनों पहले करण जौहर की बर्थडे पार्टी में नज़र आई थी। अदाकारा आजकल अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त है और एक्टिंग से ब्रेक लिए हुए है। काजोल अपनी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। हाल ही में पोस्ट शेयर करते हुए, कुछ दिनों पहले करण की पार्टी में, अपने मोटापे को लेकर ट्रोल हुई अदाकारा ने ट्रॉल्स का मुँह तोड़ जवाब दिया है।

करण जौहर की पार्टी में अदाकारा ने जमकर धमाल किया और निर्देशक करण जौहर के साथ धमाकेदार डांस के वीडियोज और फोटोज भी खूब वायरल हुए। हालांकि इस दौरान अदाकारा काजोल भारी ट्रोलिंग का शिकार भी बन बैठीं। इन तस्वीरों और वीडियोज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई इंटरनेट यूजर्स ने अदाकारा को बुरी तरह से ट्रोल किया।

इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए और हाथ में बड़ा सा मग दिखते हुए जिसपर लिखा है ” साइज मैटर करता है” काजोल ने अपने ही अंदाज़ में करारा जवाब दिया है जिसमे साथ कैप्शन में वो लिखती है , ‘किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है।’

इस तस्वीर को देखने के बाद लोग खुद ही अंदाज़ा लगा रहे हैं कि अदाकारा ने उन्हें ‘मोटी’ कहने वाले ट्रोल्स को अनोखे अंदाज में जवाब दे दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img