जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैप-अप पार्टी में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बारे में बात की है।
कंगना ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है
‘इमरजेंसी’ में अपने को- स्टार अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ मीडिया से बात करते हुए, कंगना ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है, फिल्म अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में जरुर चलनी चाहिए।
बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा
हालांकि कंगना ने हाल में ही अपने ट्विटर पर वापसी के बाद बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा था। ऐसे में कंगना की तारीफ लोग पचा नहीं पा रहें हैं। शाहरुख खान-स्टारर पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के लिए दीवानगी बढ़ती जा रही हैं।
इंदिरा गांधी का रोल में नजर आएंगी
बात वर्कफ्रंट की करें तो कंगना जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि, फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है।
इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वही फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।