- दो से ढाई माह मे पूरा होगा पेड़ कटान का काम
- मेरठ में 42 किलोमीटर के क्षेत्र में काटे जाएंगे पेड़
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं वाले गंग नहर पटरी मार्ग पर पेड़ कटान प्रोजेक्ट के तहत मेरठ सेक्शन पर पेड़ों की कटाई का काम शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार मेरठ सेक्शन पर पेड़ों की कटाई का यह काम लगभग दो से ढाई माह में पूरा कर लिया जाएगा। गंग नहर पटरी मार्ग का चौड़ीकरण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके चलते हाल ही में कैबिनेट ने इस मार्ग के लिए रिवाइज्ड बजट को मंजूरी प्रदान की थी।
मुजफ्फरनगर से मेरठ होते हुए यह मार्ग मुरादनगर तक जा रहा है जिसकी लम्बाई 111.49 किलोमीटर है। इसे डबल लेन किया जाना है ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसके लिए कैबिनेट ने कुल 701.64 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। इससे पहले इसका बजट 628.74 करोड़ रुपये था।
वन विभाग से पेड़ कटान की हरी झंडी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पेड़ों को काट रहे हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि मेरठ सेक्शन में लगभग 42 किलोमीटर के क्षेत्र में हजारों पेड़ों का कटान होना है। इस क्षेत्र में अभी तक लगभग सवा किलोमीटर के एरिये में पेड़ कट चुके हैं।
जितने कटेंगे उससे दोगुने पेड़ लगाने का प्रावधान: एक्सईएन
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (निर्माण खंड) संजय सिंह का कहना है कि पेड़ों की कटाई जारी है और यह नियम है कि जितने पेड़ कटते हैं उससे दोगुने पेड़ लगाए लगाए जाते हैं। इस मार्ग पर एक लाख 12 हजार 722 पेड़ों को काटा जाना है और उस हिसाब से लगभग सवा दो लाख पेड़ लगाए भी जाएंगे।