- इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की ‘बेबो’, ‘करीना कपूर खान’ ने खोले अपने बचपन के राज़, माँ ने भेजा बोर्डिंग स्कूल
- करीना कपूर के 42वे जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों और फैंस ने दी ढेर सारी शुभकामनाएँ
डिजिटल फीचर डेस्क |
‘करीना कपूर खान’ बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से है जो अपनी फिल्मो और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चाओं में बनी रहती है। ‘बेबो’ यानि करीना कपूर खान अपने ग्लैमरस अंदाज़ की वजह से इंटरनेट पर छाई रहती है। करीना कपूर हाल ही में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं, हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास करिश्मा नहीं दिखा पाई। इससे इतर करीना कपूर अपने काम के साथ-साथ खुद से जुड़े कई विवादों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस से जुड़ी कई अफवाहें भी हैं जिनके बारे में सुनकर कोई भी अपना माथा पकड़ लेगा। इन अफवाहों में से एक यह भी है कि करीना कपूर नौवीं क्लास में प्रेग्नेंट हो गई थीं। हालाँकि इस अफवाह पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
करीना कपूर ने बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 14 साल की उम्र में एक लड़के पर उनका दिल आ गया था। हालांकि उनकी मम्मी बबीता कपूर को वह लड़का न तो पसंद था और न ही करीना का उससे मिलना अच्छा लगता था। लेकिन करीना चोरी-छुपे उस लड़के से मिलने गई थीं। इस बारे में बात करते हुए करीना कपूर ने कहा था, “14-15 साल की उम्र में मैं एक लड़के को पसंद करती थी। मेरी मां को यह अच्छा नहीं लगता था। सिंगल मदर होने के नाते वह नहीं चाहती थीं कि यह सब हो। ऐसे में वह फोन को अपने कमरे में बंद करके रखती थीं।”
करीना कपूर ने इस सिलसिले में आगे कहा, “मैं उस लड़के से मिलना चाहती थी। ऐसे में जब मम्मी डिनर के लिए बाहर गई हुई थीं तो मैं चाकू की मदद से ताला खोलकर कमरे में घुस गई और मैंने फोन पर उस लड़के से बात की। मैंने उसके साथ प्लान बनाया और घर से भाग गई।” एक्ट्रेस की इस हरकत के बाद उनकी मम्मी बबीता कपूर ने उन्हें देहरादून में मौजूद बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था।