नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभिनेत्री करीना कपूर अपनी गर्ल गैंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनको कई बार क्वालिटी टाइम स्पैंड करते हुए देखा गया है। वहीं, अब हाल ही में करीना, मलाइका, करिश्मा कपूर और अमृता राव को एक साथ नाइट पार्टी में दिखे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में जहां करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं तो वहीं करिश्मा कपूर और अमृता राव टूटे हुए पैर के साथ ट्विनिंग कर रहे हैं।
करीना ने शेयर की पार्टी को फोटो
करीना कपूर और उनकी गर्ल गैंग ने शुक्रवार की रात पार्टी की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं। करीना कपूर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में करीना मलाइका अरोड़ा के साथ ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में करीना और मलाइका दोनों ने ही व्हाइ कलर की शर्ट के साथ पजामा पहना हुआ है तो वहीं दूसरी तस्वीर में करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा नजर आ रही हैं।
फोटो में अमृता अरोड़ा करिश्मा को किस करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में देख जा सकता है कि जहां अमृता अरोड़ा ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है तो वहीं दूसरी ओर करिश्मा कपूर ने ग्रे टॉप के साथ ब्लैक पजामा पहना हुआ है।
View this post on Instagram
अमृता के पैर में लगी चोट
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि करीना कपूर और अमृता अरोड़ा दोनों के पैर में चोट लगी हुई है। इसी कारण करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा टूटे हुए पैर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। करीना कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अनंत काल से भी परे। हमेशा के लिए ट्विनिंग, सोल सिस्टर्स।” करीना कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।