Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

आज कारगिल विजय दिवस, 24वीं वर्षगांठ पर पढ़ें पराक्रम के किस्से

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध समाप्त हुआ था, इसलिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस साल देश करगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है।

भारतीय सेना के पराक्रम के ऐसे तमाम किस्‍से हैं, जो दु‍नियाभर में मशहूर हैं। उन्‍हीं में से एक साल 1999 की कारगिल युद्ध की गाथा है। ये युद्ध भारतीय जवानों ने करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई और -10 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर लड़ा था। करगिल वॉर करीब दो महीने चला था।

इस युद्ध में अपने शौर्य और पराक्रम से भारतीय सेना ने पाकिस्‍तानी फौजियों को खदेड़ दिया था और दुर्गम चोटियों पर तिरंगा फहराया था।

02 30

इस मौके पर जानते हैं कारगिल युद्ध से जुड़ी वो बातें जो हर भारतीय को मालूम होनी ही चाहिए ______ ______

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हर साल भारी बर्फबारी होती है जिसके कारण पाकिस्तान और भारतीय दोनों सेनाएं अपनी पोस्‍ट छोड़कर निचले स्‍थानों में रहने के लिए आ जाती हैं। साल 1999 में भारतीय सेना ने तो ऐसा ही किया, लेकिन पाकिस्‍तानी सेना ने अपनी पोस्‍ट नहीं छोड़ी। भारतीय सेना के न होने का फायदा उठाते हुए पाकिस्‍तानी सेना ने भारतीय चोटियों की तरफ चढ़ाई शुरू कर दी और चुपके से एलओसी पार करके लद्दाख में स्थित कारगिल पर कब्‍जा कर लिया।

06 26

पाकिस्‍तानी सेना करगिल के कई इलाकों पर कब्‍जा जमा चुकी थी, लेकिन भारतीय सेना को इसकी खबर नहीं थी। चरवाहों ने इसकी सूचना भारतीय सेना तक पहुंचाई थी, लेकिन तब भी भारतीय सेना को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पाकिस्‍तान के सैकड़ों सैनिक करगिल में पहुंच चुके हैं।

03 30

भारत और पाकिस्‍तान के बीच ये युद्ध करीब 60 दिनों तक चला। इस युद्ध में करीब दो लाख सैनिकों ने हिस्‍सा लिया था। इस युद्ध में भारतीय मिग -21, मिग -27 और मिराज -2000 लड़ाकू विमानों ने रॉकेट और मिसाइल दागे भारी मात्रा में रॉकेट और बमों का प्रयोग किया गया था।

करीब दो लाख पचास हजार गोले, बम और रॉकेट दागे गए थे। करीब 5 हजार तोपखाने के गोले, मोर्टार बम और रॉकेट 300 बंदूकें, मोर्टार और एमबीआरएल से प्रतिदिन दागे जाते थे। कहा जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह एकमात्र युद्ध था जिसमें दुश्मन सेना पर इतनी बड़ी संख्या में बमबारी की गई थी।

04 26

भारतीय नौसेना ने तेल और ईंधन की आपूर्ति को रोकने के लिए कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी बंदरगाहों, विशेष रूप से कराची में नाकाबंदी करने के लिए ऑपरेशन तलवार शुरू किया था।

07 29

उस समय भारत का पराक्रम देखकर पाकिस्‍तान भी घबरा गया था और उसने अमेरिका से हस्‍तक्षेप करने के लिए कहा था। लेकिन, अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन ने पाकिस्‍तान के अनुरोध को अस्‍वीकार कर दिया था।

05 27

14 जुलाई 1999 को दोनों देशों ने कारगिल पर अपनी कार्यवाही रोक दी थी। इसके बाद 26 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता हुआ था। इसके बाद कारगिल युद्ध के विजय की आधिकारिक घोषणा हुई। तब से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img