- ढाई करोड़ के सोना लूट का मामला, देहली गेट और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में छापेमारी
- शहर सराफा बाजार की एक दुकान में सोना बेचने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कर्नाटक एसटीएफ पिछले कई दिनों शहर सराफा बाजार में दबिश दे रही हैं। कर्नाटक में ढाई करोड़ के सोना लूट के मामले में माल सराफा बाजार की एक दुकान में बेचा गया था। लगातार कर्नाटक एसटीएफ ब्रह्मपुरी और देहली गेट क्षेत्र में दबिश दे रही है।
कर्नाटक एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर शहर सराफा बाजार में सोना लूट के मामले में सर्राफ की दुकान पर दबिश दी। कर्नाटक एसटीएफ व पुलिस को देखकर सराफा बाजार में हड़कंप मच गया। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि ढाई करोड़ सोना लूट मामले में करीब छह चैन सर्राफ को बेची थी।
चार दिन से लगातार एसटीएफ सर्राफ को पकड़ने के लिये देहली गेट व ब्रह्मपुरी क्षेत्र दबिशें दे रही है। उधर, देहली गेट इंस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि कर्नाटक एसटीएफ सोना लूट मामले में एक बदमाश को लेकर सराफा बाजार में दबिश दी थी, लेकिन सर्राफ के पास माल नहीं मिला।