Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurदेवबंद सीट पर कार्तिकेय राणा ही होंगे सपा के उम्मीदवार

देवबंद सीट पर कार्तिकेय राणा ही होंगे सपा के उम्मीदवार

- Advertisement -
  • दिन भर कार्तिक के टिकट कटने की उड़ती रहीं अफवाहें

    वरिष्ठ संवाददाता  |

सहारनपुर: देवबंद विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में ऊहापोह की स्थिति बन गई। दिन भर चर्चा रही कि सपा के सिंबल पर परचा दाखिल कर चुके युवा नेता कार्तिकेय राणा का टिकट कट रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।लेकिन, सियासी हलचल तेज रही।

कार्तिकेय की जगह पूर्व विधायक माविया अली के टिकट होने की अफवाह तैरती रही। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि टिकट कार्तिकेय का ही हुआ है। फिर भी कार्तिकेय और माविया दोनों इस समय लखनऊ में हैं।

बता दें कि देवबंद सहारनपुर की हाट सीट में शुमार है। इस सीट से कई कद्दावर नेता चुनकर लखनऊ की डगर आसान कर चुके हैं। आजादी के बाद से हुए चुनावों में इस सीट पर ठाकुर बिरादरी का दबदबा रहा है। केवल तीन बार गैर राजपूत विधायक चुने गए। इसी सीट पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र राणा के बेटे कार्तिकेय राणा को सपा ने सिंबल दिया था।

मंगलवार को कार्तिकेय ने अपना परचा भी दाखिल कर दिया था। कार्तिकेय को लेकर देवबंद में काफी उत्साह था और अभी भी है। सियासी पंडित मानकर चल रहे थे कि कार्तिकेय चुनाव फतह करने में कामयाब होंगे। पंचायत चुनाव में कार्तिकेय के साथ हुई नाइंसाफी से उनके प्रति क्षेत्र में सहानुभूति की भी लहर है।

फिलहाल कार्तिकेय के परचा दाखिल होने के बाद सियासी समीकरण फिर उलट-पुलट होने लगे। बुधवार रात से ही चर्चा चली कि कार्तिकेय का टिकट कट रहा है। उनकी जगह माविया अली का नाम उछलने लगे। सूत्रों का कहना है कि यह कोरी अफवाह रही। माविया अली को पार्टी ने सिंबल नहीं दिया था।

न ही उन पर विचार हो रहा है। फिलहाल, माविया अली भी अभी तक लखनऊ में हैं। उधर, सूत्रों का कहना है कि कार्तिकेय राणा भी लखनऊ में डटे हुए हैं। जानकारों का कहना है कि कार्तिकेय का टिकट पक्का है। वह परचा भी दाखिल करचुके हैं। क्षेत्र में उनका नाम जोरों पर चल रहा है। यदि ऐसे मेें माविया को टिकट दिया जाता है तो ठाकुर बिरादरी नाराज हो जाएगी और हर सीट पर इसका प्रभाव देखा जाएगा।

उधर, माविया अली कांग्रेस के टिकट पर 2016 में उपचुनाव लड़कर जीते थे। इमरान मसूद के खास कहे जाने वाले माविया अली से कांग्रेस में रहते हुए अनबन हो गई थी। बाद में माविया ने सपा ज्वाइन कर ली थी। समाजवादी पार्टी ने अभी तक कार्तिकेय राणा का टिकट कटने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है|

लेकिन बुधवार की शाम को देवबंद में माविया अली के टिकट होने की सूचना के बाद उनके समर्थकों ने ढोल बजाए जिसके बाद एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए माविया के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। फिलहाल देर शाम तक यही सूचना पक्की थी कि देवबंद सीट पर कार्तिकेय ही चुनाव लड़ेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments