Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut‘लठैतों’ के हवाले एक्सप्रेस-वे का काशी टोल

‘लठैतों’ के हवाले एक्सप्रेस-वे का काशी टोल

- Advertisement -
  • हाथों में लाठी लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर देखे जा सकते हैं बाउंसर
  • लठैतों की वजह से काशी टोल पर हो सकता है बड़ा बवाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लठैतों के हवाले हैं। किसी भी टोल पर बाउंसरों के हाथ में ‘लठ’ नहीं होते हैं। आखिर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल पर बाउंसरों के हाथों में ‘लठ’ देखकर हर कोई हैरान हैं। आखिर ये ‘लठ’ पुलिस-प्रशासन को क्यों दिखाई नहीं देते हैं।

13 16

टोल वसूली के दौरान यदि किसी ने जरा-सी ऊंची आवाज में बोल दिया तो फिर उस व्यक्ति को लठैतों के हवाले कर दिया जाता हैं। ये बाउंसर लठ चलाने से भी पीछे नहीं हटते। ये लठ दिखावे के लिए ही नहीं, बल्कि ये लोग चलाते भी हैं। आखिर किसकी अनुमति से ये लठैत एक्सप्रेस-वे के टोल पर तैनात किये गए हैं। इन लठैतों की कारगुजारी के चलते किसी दिन काशी टोल पर बड़ा बवाल हो सकता हैं।

15 14

‘जनवाणी’ फोटो जर्नलिस्ट ने इन लठैतों को कैमरे में कैद कर लिया। तस्वीर खुद बोल रही हैं। किस तरह से बाउंसर लठ हाथों में लेकर काशी टोल में अपनी ड्यूटी निभाते हैं। क्या इन लठैतों पर कोई कार्रवाई होगी? बवाल होने से प्रशासन बचायेगा या फिर बवाल होने का इंतजार किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments