Friday, September 29, 2023
Homeसंवादसिनेवाणी'कथा अनकही' ने अदिति शर्मा को पॉपुलर कर दिया

‘कथा अनकही’ ने अदिति शर्मा को पॉपुलर कर दिया

- Advertisement -

CINEWANI 1


24 अगस्त 1983 को लखनऊ उत्तर प्रदेश के एक पंजाबी ब्राम्हण परिवार में पैदा हुई, अदिति एक टेलेंट हंट शो इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज हैं, जिसका प्रीमियम 2004 में जीटीवी पर हआ था।

एक्टिंग फील्ड में आने से पहले अदिति शर्मा ‘टाटा स्काई’ ‘डोमिनोज पिज्जा’ ‘कोलगेट’ ‘फेयर एंड लवली’ ‘पेराशूट आॅयल’ ‘बैंक आॅफ इंडिया’ ‘स्टे फ्री’ ‘तनिष्क’ ‘मूव’ ‘डाबर हनी’ ‘ताजा टी’ ‘ब्रिटानिया’ ‘रिलाइंस’ और ‘टाटा वेंचर’ जैसे विभिन्न ब्रांडों के एड में नजर आ चुकी हैं।

अदिति शर्मा अब तक ‘खन्ना एंड अययर’ (2007) ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ (2008) ‘मौसम’ (2011) ‘रास्ता प्यार का’ (2011) ‘कुछ खटटा कुछ मीठा’ (2011) ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ (2011) ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ (2014) और ‘सात उचक्के’ (2016) जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा 5 पंजाबी और 4 तेलुगु फिल्में भी कर चुकी हैं।

‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ (2011) में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली अदिति शर्मा फिल्मों के साथ ही छोटे पर्दे पर उतने ही वेग के साथ सक्रिय रही हैं। ‘तेरी मेरी लवस्टोरीज’ (2012) ‘लाखों में एक’ (2012) ‘बड़ी देवरानी’ (2015) ‘संतोषी मां’ (2016) ‘बढो बहू’ (2016) ‘वारिस’ (2016) ये कहां आ गए हम’ (2016) ‘गंगा’ (2015-17) एक विवाह ऐसा भी’ (2017) ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ (2018-19) ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ (2018) जैसे कई पॉपुलर शो के जर्ये आडियंस के दिलों में उनके लिए खास जगह रही हैं।

अदिति की पहचान खास तौर से एंड टीवी के ‘गंगा’ (2015-17) और ‘कलर्स’ टीवी के ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ (2018-19) से होती है। इन दिनों वह सोनी एंटरटेनमेंट के टेलीविजन ड्रामा सिरीज ‘कथा अनकही’ (2022) को लेकर काफी लाइम लाइट बटोर रही है।

‘कथा अनकही’ (2022) में एक मजबूत मां महत्वाकांक्षी और इंडिपेंटेंड महिला के किरदार में उन्हैं काफी पसंद किया जा रहा है। ‘कथा अनकही’ तुकी के मशहूर ड्रामा ‘थाउजेंड़स वन नाइट़स का आॅफिशियल रीमेक है।


janwani address 221

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments