जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: बिनौली बिजवाड़ा मार्ग पर एक ईंट भट्ठे पर स्थित नलकूप के हौज में भट्टे का चौकीदार मृत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनो ने पुलिस को उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के बागपत भिजवाया।
रामफूल उम्र 50 वर्ष पुत्र सुरडा गढ़ीदुल्ला गांव का रहने वाला था। वह बिजवाड़ा मार्ग पर स्थित जय वन भट्टे पर गत तीन वर्षों चौकीदार के रूप में रहता था। और दिन में अपने पुत्र गौतम, सागर, अनुज, कपिल के साथ भट्टे पर ईंट पथाई का भी कार्य करता था। शुक्रवार की सुबह रामफूल का शव भट्टे पर स्थित नलकूप के पानी से भरे छोटे हौज में पड़ा मिला। तो भट्टे के मुनीम नीटू पुत्र हरपाल निवासी कुरड़ी नांगल ने फोन से यह सूचना उसके परिजनों को दी।
सूचना पर पहुचे परिजनों ने उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया।