- लूट का मोबाइल, बाइक, रकम, तमंचा-कारतूस बरामद
- गुरुवार तड़के पांच बजे हुई मुठभेड़, किठौर से लूट में वांछित था लुटेरा
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: किठौर में गुरुवार तड़के पुलिस की एक लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। जिसमें लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने धरदबोचा। पकड़े गए लुटेरे से पुलिस लूटा गया मोबाइल, बाइक, रुपये, एक तमंचा जिंदा व खोखा कारतूस बरामदगी का दावा कर रही है। घायल लुटेरे को उपचार के लिए ले जाया गया है।
इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार तड़के 4:45 बजे उन्हें सूचना मिली कि किठौर में पिछले दिनों हुई लूट में संलिप्त लुटेरा नहर पटरी के रास्ते पैशनप्रो बाइक संख्या यूपी 15 सीडी 0294 पर राधना की ओर से शाहजहांपुर आ रहा है। जिस पर एसएसआई मुहम्मद उवैश, एसआई अजयदीप, अभिषेक और गौरव चौधरी ने नहर पटरी पर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच बाइक सवार लुटेरे ने कुछ दूरी से पुलिस को भांप लिया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़कर दबोच लिया। बकौल इंस्पेक्टर पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम फैजान उर्फ फौजी पुत्र शमशाद निवासी मिदीपाड़ा कस्बा गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ बताया। जो किठौर में हुई लूट 261/24 में वांछित था। पुलिस पकड़े गए बदमाश से लूट का एक मोबाइल एमआई, पैशनप्रो बाइक, 540 रुपए नकद, एक तमंचा एक खोखा व जिंदा कारतूस 315 बोर बरामदगी का दावा कर रही है। घायल लुटेरे को उपचार के लिए ले जाया गया है।