Thursday, April 10, 2025
- Advertisement -

नहीं मिला किट्टू का कंकाल, हत्यारोपी भेजा जेल

  • किट्टू का शव घर से कुछ ही दूर खेत में दबाया था
  • 72 घंटे की खुदाई के बाद भी नहीं हो सका कंकाल बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपी नगर पुलिस ने मंगलवार को मासूम के हत्यारे को जेल भेज दिया। 72 घंटे की खुदाई की, लेकिन मासूम का शव बरामद नहीं हो सका। दो साल पहले अगवाकर मार डाली गयी मानवी उर्फ किट्टू का शव 72 घंटे की खुदाई के बाद भी नहीं मिला। पुलिस ने पूरा खेत जेसीबी से खुदवा डाला। मासूम का शव बरामद कराने को इलाके के तमाम लोग मदद को निकल आए, लेकिन किट्टू का शव नहीं मिला।

टीपीनगर थाना इलाके के मुल्ताननगर में किट्टू उर्फ मानवी की दो साल पहले सुमित गला दबाकर हत्या करने के बाद शव घर से कुछ ही दूर खेत में दबा दिया था, लेकिन सुमित से विवाद के बाद उसकी पत्नी शिवानी ने हत्या का राज खोला था। शिवानी ने किट्टू की मां पुष्पा को हत्या की जानकारी दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। मुल्ताननगर में बबलू के मकान में किराये पर कोरियर कंपनी में काम करने वाला धीरेंद्र सिंह पत्नी और बेटी के साथ किराए पर रहते थे।

इसी मकान के ऊपर मूलरूप से गगोल गांव निवासी सुमित, मां बबीता, बहन सविता, भाई अमित और भाभी अनिता के साथ रह रहा था। सुमित अपराधी प्रवृत्ति का था। जिस कारण आए दिन पुलिस आए दिन पुलिस उनके घर आई थी। पुलिस के आने से धीरेंद्र परेशान हो गया और बबलू से कहकर सुमित के परिजनों से मकान खाली करा दिया था। बता दें कि जनवरी 2023 की रात किट्टू अपनी मां और पिता के साथ घर में सोई हुई थी।

देर रात करीब दो बजे माता-पिता की आंख खुली तो किट्टू बिस्तर पर नहीं थी। घर का मुख्य गेट खुला हुआ था। अनुमान लगाया गया कि बालिका गेट खोलकर घर के बाहर गई। तलाश किया गया तो घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक आरोपी बालिका को गोद में ले जाते हुए दिखा था। तब आरोपी की पहचान नहीं हो सकी थी।

हत्यारोपी की पत्नी ने खोला था किट्टू की हत्या का राज

बच्ची की हत्या की जानकारी सुमित की भाभी सविता को भी थी। सविता ने ये बात सुमित की पत्नी शिवानी को बताई थी। अब सुमित का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। सुमित को सबक सिखाने के लिए शिवानी ने हत्या की बात किट्टू की मां को बता दी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार और रविवार को पुलिस ने खेत में जेसीबी से खोदाई कराकर शव के अवशेष तलाश किए।

सोमवार को भी खोदाई कराई गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में गला दबाकर हत्या करने के बाद शव खेत में दबाना कबूल किया है। जेसीबी से खोदाई कर शव के अवशेष तलाश किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। आरोपी सुमित ने बताया कि उनकी भाभी अनिता को दवा पिला दी गई थी। जिससे उनका गर्भपात हो गया था। तभी से उनके मन में दुश्मनी चल रही थी।

नौचंदी पुलिस ने 25 हजारी किया गिरफ्तारी

मेरठ (जनवाणी): नौचंदी पुलिस ने पिछले कई सालों से फरार चल रहे 25 हजारी आरोपी हरीश सक्सेना को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह नाम बदलकर वह बुलंदशहर में निवास कर रहा था। अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पिछले तीन साल से तलाश की जा रही थी। पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाता था। वह अब तक 40 से ज्यादा अपने मकान बदल चुका है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम रखा। जिसके चलते पुलिस ने उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया।

खुले में नमाज पढ़ने पर हिंदू संगठनों का हंगामा

मेरठ (जनवाणी): गंगानगर स्थित एक विश्वविद्यालय परिसर में खुले में नमाज पढ़ते हुए छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो पर आपत्ति जताते हुए हिंदू संगठनों ने कहा कि जब सार्वजनिक स्थल पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर सकती है। ऐसे में मुस्लिम युवकों का ग्रुप में विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ाई जा रही है। पुलिस उन पर क्यों मुकदमा दर्ज नहीं करती, इतना ही नहीं उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें खुले में नमाज पढ़ाई है तो वह विवि में मस्जिद का निर्माण करा लें।

सचिन सिरोही ने मेरठ पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं की जाती तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे कोई भी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के अंदर सभी धर्म के छात्र-छात्राएं पड़ती हैं। ऐसे सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करना गलत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह अपील है की सभी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी को यह आदेश देने की कृपा करें की कॉलेज यूनिवर्सिटी कैंपस में कोई भी खुले में सार्वजनिक स्थल पर ऐसा कार्य न करें। पुलिस का कहना है कि वायरल हुए वीडियो की मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img