जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दस्तक अभियान के दूसरे दिन शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल मार्केट में चीफ इंजीनियर एसबी यादव एवं अधीक्षण अभियंता एके सिंह द्वारा दस्तक अभियान चलाया गया। जिसमें सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों से बात करते हुए एक मुश्त योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं के बारे में बताया।
योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया कि निचले स्तर पर अधिकारी द्वारा उनकी समस्याओं का निवारण किया। जिस पर चीफ इंजीनियर एसबी यादव ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का निवारण कराया जाएगा। ब
ता दें कि बिजली विभाग द्वारा शुक्रवार से दस्तक अभियान की शुरुआत ।जिसमें प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उपभोक्ताओं को योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी एवं समस्याओं का निवारण किया था। अभियान में एसडीओ दीपक कुमार, जेई गौतम आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे