Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeकारोबारToday Gold-Silver Rate 14 December: सोने-चांदी के रेटों में देखने को मिली...

Today Gold-Silver Rate 14 December: सोने-चांदी के रेटों में देखने को मिली तेजी, सोना पहुंचा 62 हजार, चांदी ने भी दिखाए तेवर

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोने चांदी के भावों में तेजी ​देखने को मिली है। जिसमें सोना का भाव बढ़कर 62 हजार हो गया है। वहीं, चांदी की भावों में 75 हजार का उच्च स्तर छू लिया है।

38 7

सोने में तेजी से चमक वापस लौटी

37 9

सोने के भावों में आज तेजी से चमक वापस लौटी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 192 रुपये की तेजी के साथ 61,391 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 62,628 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,350 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी में भी पहुंची 75 हजार

39 10

चांदी ने भी उच्च स्तर पर कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि, एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 418 रुपये की तेजी के साथ 71,950 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 75,319 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,950 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments