- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देशभर से हमारे प्रतिनिधि मुंबई पहुंचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार शिवसेना बैठक की मेजबानी करने वाला है।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader(UBT) and MP Sanjay Raut ahead of the third meeting of INDIA Alliance in Mumbai says, "The preparations are done. Shiv Sena is the host of the INDIA Alliance meet. Congress and NCP are with us. Our delegates from all over the country have started… pic.twitter.com/309Kqs8E72
— ANI (@ANI) August 30, 2023
संजय राउत ने आगे कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) हमारे साथ हैं। देशभर से हमारे प्रतिनिधि मुंबई पहुंचने लगे हैं। फिलहाल जो नेता अभी नहीं आ पाए हैं। वह कल सुबह तक आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
- Advertisement -