ओटीटी पर रिलीज फिल्म ‘मिमी’ (2021) के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला । फिल्म की कहानी एक ऐसी फोक डांसर के बारे में थी जो फिल्मों में अपना केरियर बनाने के लिए पैसों के चक्कर में सरोगेसी मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है। लक्ष्मण उतेकर निर्देशित ‘मिमी’ में कृति के काम को काफी पसंद किया गया।
यह फिल्म मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचय का’ हिंदी संस्करण थी। मिमी (2021) के लिए कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। और अब उन्हें नेशनल अवार्ड आलिया भट्ट के साथ शेयर करना पड़ा। कृति सेनन बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने काफी मेहनत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।
कृति ने पहले साउथ और फिर बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से एक खास पहचान बनाई। 27 जुलाई 1990 को दिल्ली में पैदा हुई, कृति ते पिता राहुल चाटर्ड अकाउंटेंट और मां गीता सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। कृति बचपन से पढ़ाई में तेज थीं। वह नोएडा के एक कॉलेज से बीटेक इंजीनियरिंग हैं। जब कृति अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थीं, उस वक्त तक उनके मन में फिल्म एक्ट्रेस बनने का ख्याल तक नहीं था लेकिन जब कृति ने शौकिया तौर मॉडलिंग शुरू की, उन्हें साउथ से फिल्मों के आॅफर आने लगे।
फिल्मों में कृति ने कैरियर की शुरुआत साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के अपोजिट तेलुगू साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘नेनाक्कडीने’ (2014) से की थी। फिल्म में कृति के काम की तो तारीफ हुई। उसके बाद उन्होंने तेलुगु में बनी साउथ की एक और फिल्म ‘दोहचाय’ (2015) की थी। कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ के अपोजिट ‘हीरोपंती’ (2014) के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू किया।
फिल्म हिट रही और कृति को ‘दिलवाले’ (2015) ‘राब्ता’ (2017) और बरेली की बर्फी’ (2017) जैसी फिल्में मिल गईं और उनके केरियर की गाड़ी चल निकली। मुंबई में व्यस्त होने के बाद कृति ने साउथ की फिल्मों से अपना रिश्ता पूरी तरह खत्म कर लिया।
कृति सेनन 9 साल के कैरियर में अब तक ‘लुका छुपी’ (2019) ‘हाउसफुल 4’ (2019) ‘पानीपत’ (2019) ‘मिमी’ (2021) ‘हम दो हमारे दो’ (2021) ‘बच्चन पांडे’ (2022) ‘हीरोपंती 2’ (2022) ‘शहजादा’ (2023) और ‘आदिपुरुष’ (2023) जैसी काफी फिल्में कर चुकी हैं। अमर कौशिक निर्देशित सुपर हिट फिल्म ‘स्त्री’ (2018) में आयटम नंबर ‘आओ कभी हवेली पे…’ में कृति ने जबर्दस्त धमाल मचाया।
‘कलंक’ (2019) जैसी फ्लॉप फिल्म में भी उन पर फिल्माये गये आयटम नंबर को खूब पसंद किया गया। ‘अर्जुन पटियाला’ (2019) के एक गीत में स्पेशल अपीरियंस के अलावा कृति ‘पति पत्नी और वो’ (2019) के स्पेशल अपीयरेंस में मौजूद थीं। खूबसूरत, भरपूर लंबे कद और बेहद आकर्षक फिगर वाली कृति सेनन का संपूर्ण व्यक्तित्व इस तरह का है कि वह आज की पीढी के हर अभिनेता के साथ पूरी तरह उपयुक्त नजर आती हैं।
बतौर प्रोड्यूसर कृति सेनन अपने कैरियर की एक नई मैजिकल जर्नी की शुरुआत नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म के साथ करने जा रही हैं। उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ के अंतर्गत वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म ‘दो पत्ती’ बनाने जा रही हैं। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें कृति सेनन काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। कृति सेनन का कहना है कि उन्हें शुरू से फिल्म मेकिंग बहुत पसंद है, और इसे वह हमेशा से करना चाहती थीं।
टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन ह्यगणपत पार्ट 1‘ कर रही हैं। विकास बहल निर्देशित इस फिल्म में पहली बार उनका एक्शन अवतार नजर आएगा। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आएगी। कृति सेनन एक अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी कर रही हैं जिसकी शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग चल रही है।
मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ हैं। फिल्म में करीना कपूर और तब्बू जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। टी सिरीज वाले इन दिनों मीना कुमारी की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। इस बायोपिक के लिए मेकर्स मीनाकुमारी के किरदार के लिए कृति सेनन को कास्ट करने के इच्छुक नजर आ रहे हैं।