- केबीसी के इस सीजन में किए गए कई बड़े बदलाव, आज फास्टेस्ट फिंगर खेलेंगे कुलदीप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जागृति विहार निवासी कुलदीप शर्मा ने केबीसी सीजन 14 के शुक्रवार को आने वाले सीरियल के टॉप टेन में जगह बना ली है। वह आज फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलेंगे। केबीसी के इस सीजन में कई बडेÞ बदलाव किए गए हैं। एक बदलाव यह हुआ है कि शुक्रवार को आने वाले केबीसी कर्मवीर सीरियल के स्थान पर इस बार प्ले अलोंग खेलने वालों में से टॉप 50 स्कोरर को कई चरणों की प्रक्रिया के आधार पर टॉपटेन के लिए चयनित करके फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए भेजा जाएगा। पहले ही शो में मेरठ के कुलदीप शर्मा ने इस सीरियल में जगह बना ली है।
कुलदीप शर्मा ने बताया रविवार को शुरू हुए सीरियल के दौरान छह लाख 25 हजार 723 लोगों ने प्ले अलोंग खेला था। उन्होंने बताया कि पहले ही सीरियल के लिए वह टॉप 50 स्कोरर रहे। जिसके आधार पर केबीसी टीम ने सोमवार को अगले राउंड के लिए चयनित होने की सूचना दी और उनका एक बार फिर जीके टेस्ट लिया। इसमें उन्होंने 20 में से 19 प्रश्नों के सही जवाब दिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 20 सेकेंड का समय दिया गया।
इस राउंड में सफल होने पर उनका आॅनलाइन इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद उसी रात एक बार फिर उनके परिवार का इंटरव्यू लिया गया। इन सभी राउंड को पार करने के बाद अंतिम 10 में उनका चयन कर लिया गया। इस सीरियल के लिए सोमवार से शुक्रवार तक चार दिन के भीतर ही चयन प्रक्रिया, शूटिंग और प्रसारण आदि कर लिया जाता है। परपरांगत सीरियल से अलग प्ले अलोंग से चयनित होने वाले 10 खिलाड़ियों को केवल एक दिन ही शुक्रवार को खेलने का अवसर मिलता है।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि मुंबई में गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में अमिताभ बच्चन के साथ कार्यक्रम की शूटिंग हो चुकी है। इसमें साथी के तौर पर उनकी पत्नी अंजली शर्मा भी शामिल हुईं हैं। अंजली शर्मा ने बताया कि सोनी एंटरटेनमेंट चैनल से हुए नियम और करार के तहत शो प्रसारित होने से पूर्व वह किसी भी बारे में कुछ नहीं बता सकती हैं। चयन से लेकर शूटिंग तक सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि जैसे कोई सपना हो।
उन्होंने बताया कि घर से मुंबई जाने और वापस आने तक का सभी खर्चा चैनल के द्वारा ही वहन किया गया है। वह अभी मुम्बई से वापस लौटे नही हैं। बृहस्पतिवार की रात प्रसारित शो में भी अमिताभ बच्चन ने आज मेरठ से कुलदीप शर्मा के प्ले अलोंग विनर टीम में शामिल होने की पुष्टि की है। सोनी टीम ने पहले सीरीयल में शामिल होने के कारण कुलदीप शर्मा के साथ प्ले अलोंग कंपेन के लिए प्रोमो भी शूट किया है।