Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliअंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता में लपराना की टीम दर्ज की जीत

अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता में लपराना की टीम दर्ज की जीत

- Advertisement -
  • स्व. मेजर ध्यानचंद की जंयती पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शहीद उधम सिंह स्टेडियम में 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव तथा संघ के सचिव संजीव कुमार ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ संघ के सचिव संजीव कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के दौरान फाइनल मुकाबला लपराना व झिंझाना के बीच खेला गया जिसमें लपराना की टीम ट्राई ब्रेकर में 1-0 से जीत दर्ज की। उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया गया कि इससे पहले दोनों टीमों ने एक दूसरे पर 2-2 गोल किए थे। प्रतियोगिता में विजेता के रूप में लपराना की टीम व उप विजेता के रूप में झिंझाना की टीम रही। पुरस्कार वितरण ब्रजपाल सरोहा पीटीआई जेटीसी, फायर सर्विसेज शामली द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक जबर सिंह, उस्मान अली, पुष्पेंद्र कुमार, धीरज सिंह, शिव कुमार, आशीष आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments