Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliसाप्ताहिक बंदी में छापेमारी पर धड़ाधड़ बंद हुई दुकानें

साप्ताहिक बंदी में छापेमारी पर धड़ाधड़ बंद हुई दुकानें

- Advertisement -
  • व्यापारियों के विरोध पर बैरंग लौटे श्रम विभाग के अधिकारी

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शासन स्तर से रविवार को लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया था लेकिन साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था लागू रखी गई थी। पिछले सप्ताह व्यापारियों ने अधिकारियों से आग्रह किया था कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्यौहार के मद्देनजर रविवार को साप्ताहिक बंदी में भी बाजार खोलने की अनुमति दी जाएग। पिछले सप्ताह पूरी तरह से बाजार खुले थे।

इस बार जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर भी रविवार को बाजार खुले रहे। लेकिन करीब 11 बजे अचानक ही श्रम विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ बाजार में पहुंचे और दुकानें बंद कराने लगे। सूचना पर बाजार की सभी दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी।

वहीं व्यापारियों ने त्यौहार के मद्देनजर दुकानें बंद कराने का विरोध किया जिसको लेकर अधिकारियों को बैरंग ही लौटना पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार है यदि दुकान बंद की तो उनका भारी नुकसान होगा। इसके बाद फिर से दुकानें खुल गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments