नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।सनातन धर्म के लोगों को महाकुंभ 2025 को लेकर बड़ा उत्साह है। वहीं, प्रयागराज में भी श्रृद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, महाकुंभ में आने की आस्था बस सनातन धर्म के लोगों में ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एप्पल की मालकिन भी मेले में शिरकत कर रही है। यह जानकार शायद आपको हैरानी हो रही होगी। लेकिन हमारे लिए यह गर्व की बात है।
महाकुंभ में शिरकत करेंगी एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी
दरअसल,उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन शिरकत करेंगी। वहीं, कुंभ मेले में पहुंचने से पहले ही भगवा रंग में रंगी नजर आईं। भगवा वस्त्र पहनने के साथ ही लॉरेन ने अपना नाम भी बदल लिया। उन्हें गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर महंत कैलाशानंद गिरी ने अपना गौत्र दिया। साथ ही उन्हें कमला नाम दिया गया। वह वेस्टर्न ड्रेस की बजाए संन्यासी चोला पहने हुए नजर आईं।वह बेहद ही खुबसूरत नजर आ रही है।
लॉरेन ‘कमला’ बनकर सनातन धर्म को समझेंगी
आपको बता दें कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ में लॉरेन कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी। जहां वह कथा और प्रवचनों में शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि लारेन पॉवेल 13 जनवरी को काशी से प्रयागराज जाएंगी। खास बात तो यह है कि, लारेन 10 दिन का कल्पवास करेंगी। जहां वह साधुओं की संगत में रहकर सनातन, आध्यात्म और भारतीय संस्कृति के बारे में जानेंगी।
स्टीव जॉब्स की आध्यात्म में थी गहरी रूचि
दरअसल, स्टीव जॉब्स जानी मानी एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक थे। उनकी आध्यात्म में गहरी रूचि थी। पत्नी लॉरेन भी दिवंगत पति की तरह ही आध्यात्म में आस्था रखती हैं। बता दें कि, स्टीव जॉब्स की बाबा नीम करौली में अगाध आस्था थी। वह उन्हें अपना गुरु मानते थे। 1970 के दशक में सात महीने के लिए आध्यात्मिक एकांतवास पर स्टीव भारत आए थे.नैनीताल स्थित कैंची धाम भी गए थे।