- नशे की गोलियां जेल में भेजने वाले अधिवक्ता को पुलिस ने भेजा जेल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह कारागार में बंदी को नशे की गोलियां भेजने वाले अधिवक्ता को मेडिकल पुलिस ने कोर्ट मेें पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेल अधिकारियों की ओर से थाना मेडिकल में अधिवक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। तीन साल से जेल में नशीली दवाइयों की सप्लाई करता था।
मेडिकल थाना क्षेत्र जागृति विहार 344/3 निवासी अनुज गुप्ता पुत्र श्री कृष्ण गुप्ता मेरठ कोर्ट में अधिवक्ता अनुज गुप्ता गुरुवार शाम चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में निरुद्ध बंदी साजन उर्फ लुक्का पुत्र विक्रम से मिलाई करने गया था। लुक्का पर लूट जैसे कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी समय से जेल में बंद है। अधिवक्ता अनुज जेल परिसर के दूसरे गेट से अंदर दाखिल हुआ तो वहां तैनात जेल सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया था।
उसके कपड़ों की बारीकी से तलाशी ली गई थी। बंदी रक्षकों को चेकिंग के दौरान अधिवक्ता पर कुछ संदेह हुआ। अधिवक्ता के पैरों में पहनी हुई चप्पलों को बारीकी से देखा तो उनकी तली में हजारों की संख्या में नशे की गोलियां छिपाकर रखी हुई थीं। चप्पलों की तली में गोलियां को इस तरह से छिपाकर रखा हुआ था, जिसमें किसी को भी तनिक संदेह न हो।
चप्पलों की तली के अंदर नशे की 2400 गोलियां बरामद होने पर जेल परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर जेलर और जेल अधीक्षक ने अधिवक्ता से जानकारी की। अधिवक्ता से पूछताछ की तो उसने बताया कि जेल में निरुद्ध बंदी साजन उर्फ लुक्का को वह नशे की गोलियां देने जा रहा था। जेल में बंदी को नशे की गोलियां सप्लाई करने पर जेलर ने मेडिकल पुलिस को सूचना दी।
जेलर की तहरीर पर थाना मेडिकल में अधिवक्ता के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। शुक्रवार को मेडिकल पुलिस अधिवक्ता अनुज को लेकर एनडीपीएस कोर्ट में पहुंची। कोर्ट में अधिवक्त को पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी अनुज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला युवक गिरफ्तार
सरूरपुर: आठ दिन पहले पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट करने वाले मैनापूठी गांव के युवक को शुक्रवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मैनापूठी निवासी युवक लियाकत चौहान ने आठ दिन पहले क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद फेसबुक सहित सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी।
जिसमें बैलगाड़ी में जुड़े दो बैल के ऊपर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खुद बैठा हुआ दिखाई दिया था। इस प्रकरण की सूचना हिंदू संगठनों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था, तभी से वह फरार चल रहा था। शुक्रवार की रात को पुलिस ने आरोपी दिया लियाकत चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
कंकरखेड़ा: जिम से लौट रहे सर्वेश उर्फ बिट्टू पर घर लौटने के गोली मारकर घायल करने के मामले में परिजनों ने तीन युवकों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सके। शिवलोकपुरी निवासी सर्वेश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र ओमवीर सिंह गुरुवार रात अपने दोस्त हर्ष के साथ जिम से वापस स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था।
जिटोली फ्लाई ओवर के पास मंगलपुरी निवासी मोनू, अभिषेक व मोंटू ने सर्वेश को रोक लिया। चारों आपस में बात करने लगे। इस दौरान सर्वेश ने मोनू से पूछा कि वह उदास क्यों है। जिस, पर मोनू ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। सर्वेश की जांग में गोली लगी। किसी तरह सर्वेश व उसका साथी हर्ष वहां से बचकर भाग निकले। हाइवे पर फायरिंग की घटना से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था।
घायल सर्वेश को मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को सर्वेश की बहन सीमा कंकरखेड़ा थाने पहुंची। सीमा ने आरोपियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि मोनू सट्टे का कार्य करता है। जिसको लेकर उसके भाई ने कई बार विरोध किया। मुखबिरी के शक में मोनू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके भाई को जान से मारने का प्रयास किया।
पीड़िता ने तीनों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।