Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRकेजरीवाल की चिट्ठी पर एलजी की मंजूरी, 22 फरवरी को होगा एमसीडी...

केजरीवाल की चिट्ठी पर एलजी की मंजूरी, 22 फरवरी को होगा एमसीडी मेयर का चुनाव

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो

नई दिल्ली: आज शनिवार को दिल्ली से एक बड़ी खबर मिली है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी में महापौर, उपमहापौर और स्थाई सदन समिति के 6 सदस्यों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इससे पहले अदालत ने आदेश दिया था कि दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक का नोटिस 24 घंटे के भीतर
जारी हो।

आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर एमसीडी में महापौर, उपमहापौर और स्थाई सदन समिति के 6 सदस्यों के लिए चुनाव कराने की मांग की थी। एलजी ने केजरीवाल की चिट्ठी पर अपनी मंजूरी दे दी है।

दरअसल, केजरीवाल ने सुबह एलजी को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें 22 फरवरी को चुनाव कराने के लिए कहा था, जिस पर एलजी ने मुहर लगा दी है। अब 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से एमसीडी सदन में महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव होगा। चुनाव होने के बाद मेयर की अध्यक्षता में ही डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments