Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

उर्जा के स्त्रोत सीमित और संरक्षण समय की मांग: शर्मा

  • ऊर्जा संरक्षण पर हुई पेटिंग और क्विज प्रतियोगिताएं
  • श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में किया गया आयोजन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: श्री सत्यनारायण इण्टर कॉलेज में ऊर्जा संरक्षण विषय पर क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

बुधवार को उर्जा संरक्षण प्रतियोगिताओं के अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान मे ऊर्जा के स्त्रोत सीमित है। अत: ऊर्जा का संरक्षण समय की मांग है। इसलिए सभी छात्र/छात्राओं को ऊर्जा की बचत पर ध्यान देना चाहिए और अपने अभिभावको को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रत्येक स्थिति मे ऊर्जा का अपव्यय रोकना सभी का कर्तव्य है।

ऊर्जा संरक्षण विषय पर हुई क्विज प्रतियोगिता में शरद, खुशी, शोभा, विजेता रहे जबकि कला प्रतियोगिता में प्रियांशी नेहा और अभिनव गोयल विजेता रहे। निर्णायक मंडल में अनिल कुमार कश्यप, अक्षय जिन्दल, उमा रानी, पूनम देवी और सोनिया सिंघल रहे।

29 12

इस अवसर पर अश्वनी कुमार, घनश्याम सारस्वत, शिव कुमार, रामनाथ, अरविन्द जैन, घनश्याम वशिष्ठ, छवि शर्मा, नीतू अग्रवाल, संजना गर्ग, सारिका गर्ग, साकेत निर्वाल, फूल कुमार, अमित ऐरन, मोहित मित्तल, अरविन्द कुमार, लोकेश वर्मा, गोपाल आदि उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक से जगाई सड़क सुरक्षा की अलख

बुधवार को देशभक्त इंटर कॉलेज में मानव कल्याण एवं उत्थान समिति लखनऊ द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा के साथ-साथ वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम अधिकारी सुशील शर्मा ने कहा कि कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, निर्धारित गति सीमा से ही वाहन चलाएं। इस दौरान विजय, जितेंद्र, नेहा, प्रज्ञा के अलावा विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

हद है जनाब! अपनी सरकार में ही असुरक्षित बालियान

दो बार के केन्द्रीय मंत्री रहे संजीव बालियान...

सुख के कारण हजार

चन्द्र प्रभा सूद प्रसन्न रहना चाहे तो मनुष्य किसी भी...

विविधता में एकता का पर्व मकर संक्रांति

‘मकर’ का अर्थ है शीतकालीन समय अर्थात ऐसा समय...

HMPV: एचएमपीवी के मामलों में आ रही है कमी, संक्रमण से बचने के लिए करें ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nagin: श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘नागिन’ को लेकर आया अपडेट, जानें कब होगी शूटिंग शुरू

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img