- भुगतान में लापरवाही पर विधिक कार्यवाही की दी चेतावनी
- 2020-21 का देय भुगतान भी सुनिश्चित करने के निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि सभी चीनी मिल 2019-20 का किसानों का शत प्रतिशत भुगतान कराएं। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि गन्ना भुगतान में लापरवाही पाई गई तो संबंधित चीनी मिल के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बुधवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट कार्यालय में पेराई सत्र 2019-20 के गन्ना भुगतान की प्रत्येक चीनी मिल वार समीक्षा की। जिसमें जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में डीएम को अवगत कराया कि शामली चीनी मिल द्वारा 388.54 करोड़ के सापेक्ष 327.92 करोड़ का भुगतान किया है। ऊन चीनी मिल द्वारा 337.22 करोड़ के सापेक्ष 309.96 करोड़ का भुगतान किया है।
थानाभवन चीनी मिल द्वारा 490.82 करोड़ भुगतान के सापेक्ष 424.79 करोड़ का भुगतान किया है। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति जानते हुए चीनी मिलों द्वारा बकाया भुगतान नहीं किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को किसानों का पेराई सत्र 2019-20 का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान 31 जनवरी 2021 तक प्रत्येक दशा में सौ फीसदी करने के कठोर निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही कोताही बरती जाती है तो संबंधित चीनी मिल के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2020-21 का किसानों का देय भुगतान भी सुनिश्चित करने के निर्देश चीनी मिलों को दिए।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, शामली शुगर मिल से कुलदीप पिलानिया, थानाभवन से जेबी तोमर, सुभाष बहुगुणा, ऊन से अनिल कुमार अहलावत आदि उपस्थित रहे।
भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों इन नम्बरों पर करें शिकायत
पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर मेरठ ने बताया कि प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निदेर्शो के क्रम में भ्रष्ट राजकीय कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाही के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन के सरकारी विभागो में कार्यरत भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने/भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए सतर्कता मुख्यालय लखनऊ एवं मेरठ सेक्टर पर निम्न मोबाईल नम्बरो सूचना दी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय लखनऊ हैल्पलाईन 9454401866 उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय लखनऊ कन्ट्रोल रुम 0522.2304937 है। इसके अतिरिक्त उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर मेरठ के मोबाईल नम्बर 9454400352 पर भी सूचना दी जा सकती है।