- बिजली विभाग ने पांच लाख की सहायता की
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कांधला थाना क्षेत्र के गांव डुढार निवासी राहुल कुमार लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। उसकी तैनाती गांव इस्लामपुर घसौली में थी। बुधवार को राहुल कुमार गांव के एक विद्युत पोल पर हुए फॉल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था। ग्रामीणों के अनुसार, पोल पर तारों को ठीक करने के बाद जैसे ही वह नीचे उतरने लगा अचानक बैलेंस खराब हो जाने के कारण वह विद्युत पोल से नीचे गिर गया।
नीचे गिर जाने के कारण राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से ग्रामीणों ने मामले की सूचना विभाग में देने के बाद आनन फानन में उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं राहुल की मौत के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे है। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विभाग ने की पांच लाख की सहायता
विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता ब्रह्मपाल सिंह ने मृतक राहुल कुमार के आश्रितों को विभाग की ओर से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। सिंह ने कहा कि विभाग पीड़ित परिवार के साथ दु:ख-सुख में साथ खड़ा रहेगा।