जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रोहटा रोड स्थित गॉडविन पब्लिक स्कूल में किंडर गार्डन विभाग में कक्षा नर्सरी से प्रथम तक के बच्चों के लिए फूल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसके लिए बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। विद्यालय की निदेशिका गुरशरण कौर ने सभी बच्चों के लिए स्विमिंग कॉस्टयूमस तथा गोगलस उपलब्ध कराएं।
बच्चे पूल पार्टी के दौरान स्कूल में खूब नहाए एवं मस्ती की तथा फिल्मी गानों की धुन पर थिरके। स्कूल की तरफ से बच्चों को स्नेक्स दिए गए। सभी बच्चे स्पेशल टिफिन भी लेकर आए थे। जिसे सभी बच्चों ने एक दूसरे के साथ साझा करके विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। स्कूल ने पूल पार्टी का आयोजन करके भयंकर गर्मी में बच्चों को शीतलता का एहसास कराया तथा बच्चों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० विनम्र शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल पार्टी के आयोजन का उद्देश्य है नन्हे बच्चों को वातावरण और जल के प्रति सजगता बढ़ाने और प्रकृति के अनुभव से अवगत कराना है।प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ फोटो भी ली। कार्यक्रम का निर्देशन नर्सरी विभाग की ऑर्डिनेटर प्रीति शर्मा तथा सहायक अध्यापिकाओ द्वारा किया गया।