- कोर्ट जाते समय अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से की मारपीट
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्र को अज्ञात युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलसत निवासी आदेश नगर के एक लॉ कॉलेज से एलएलबी कर रहा है।
छात्र प्रैक्टिस के लिए कोर्ट भी जाता है। गुरुवार को वह रोजाना की तरह कोर्ट जा रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही वह मजनू वाला रोड पर पहुंचा तो अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच बाजार छात्र पर हमले की घटना से बाजार में सनसनी फेल गई। बाद में घायल छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि छात्र पर किसने और क्यों हमला किया इसकी जांच की जा रही है। उक्त इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।