Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

Lok Sabha Election 2024: अक्षय कुमार सहित इन कलाकारों ने डाला वोट, अक्की-बोले मैंने ये ध्यान में रखते हुए..

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान जारी है। बताया जा रहा है कि, आज देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदाता अपना वोट डालेंगे। जिसमें यूपी, महाराष्ट्र, ओ​डिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड समेत दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसी दौरान बॉलीवुड के कई सितारें आज वोट डालते हुए नजर आए। जिसमें कुछ कलाकार सुबह ही वोट डालकर चले गए।

जुहू में डाला अक्षय कुमार ने वोट

दरअसल, अक्षय कुमार ने जुहू में अपना वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ये ध्यान में रखते हुए अपना वोट दिया है कि मेरा भारत मजबूत रहे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मतदान अच्छा होगा और काफी लोग वोट डालने आएंगे।

फरहार अख्तर और बहन भी पहुंची वोटिंग के लिए

फिल्म अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। दोनों ने बांद्रा स्थित मतदान केंद्र में ईवीएम का बटन दबाया। मालूम हो कि कई कलाकारों ने पूर्व में लोगों से मतदान करने की अपील की थी और आज फिल्मी सितारों के वोट डालने की तस्वीरों को देखकर, आम लोगों में भी मतदान के प्रति उत्साह देखे जाने की उम्मीद है।

ये कलाकार भी पहुंचे

‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म से चर्चा बटोर रहे अभिनेता राजकुमार राव भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंच गए। उन्होंने ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में अपना वोट डालकर नागरिक होने का फर्ज अदा किया।

अक्षय कुमार, राजकुमार राव, फरहान अख्तर और जोया अख्तर के अलावा अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी पोलिंग बूछ पर दिखाई दी। सान्या ने भी ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में अपना वोट डाला। अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नागिरक होने का कर्तव्य निभाने से दूर नहीं रही। उन्होंने सेंट ऐनी स्कूल में अपना वोट डाला।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest News: बिहार में निकली स्टाफ नर्स पर 11 हजार से भी ज्यादा भर्ती,ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img