- 660 यात्रियों को बसों से भेजा, देवबंद में रेलवे ट्रैक पर कार्य से अंबाला कैंट ट्रेन भी निरस्त
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: देवबंद और रुड़की के बीच रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के किए जाने से मुरादाबाद-बरेली ट्रैक से संचालित की जाने वाली 12171 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को मंगलवार को यहां सिटी स्टेशन पर रद्द कर दिया गया। इस ट्रेन में साढ़े आठ सौ यात्री सवार थे, जिनमें 12 रोडवेज बसों से 660 यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। इसके अलावा कुछ यात्री प्राइवेट की बसों और टैक्सियों से हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
उक्त ट्रेन तीन सौ यात्रियों ने टिकट निरस्त कराकर पैसा रिफंड लिया। उधर, पुरानी दिल्ली से अंबाला कैंट जाने वाली ट्रेन नंबर-14521 को दिल्ली में ही रद्द कर दिया गया। जिस कारण इस ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को मायूसी हाथ लगी। रेलवे के वाणिज्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बसों की व्यवस्था करने और उन्हें गंतव्य तक भेजने में घंटों जुटे रहे।
देवबंद और रुड़की के बीच रेलवे लाइन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिस कारण विभिन्न तिथियों में 10 ट्रेनों को निरस्त करने और मुरादाबाद व बरेली होने जाने वाली 18 ट्रेनों को वाया मेरठ संचालित किया जा रहा है। मंगलवार को मुम्बई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन नंबर-12171 लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस को मेरठ सिटी स्टेशन पर रद्द किया गया।
इस ट्रेन में साढ़े आठ सौ यात्री सवार थे, जिनमें 660 यात्रियों को रोडवेज की दो एसी बसों और 10 साधारण बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया। कुछ यात्रियों के लिए दिल्ली के टिकट बुकिंग एजेंट ने सिटी स्टेशन पर प्राइवेट एसी बसों की व्यवस्था कर दी। कुछ यात्री टैक्सियों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। तीन सौ यात्रियों ने सिटी स्टेशन पर आगे की यात्रा के टिकट निरस्त कराकर रिफंड ले लिया।
उधर, दिल्ली से अंबाला कैंट जाने वाली 14521 ट्रेन को मंगलवार को दिल्ली से निरस्त कर दिया गया। इस ट्रेन से सफर करने सिटी स्टेशन पहुंचे यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा। इसके अलावा लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली 15011 चंडीगढ़ एक्सप्रेस और अमृतसर से कोलकता से जाने वाली 12318 एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर जाने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस और बनमाखी से अमृतसर जाने वाली 14617 जन सेवा एक्सप्रेस को वाया मेरठ संचालित किया गया।
एसी बसों के लिए भटकते रहे एसी ट्रेन के यात्री
सिटी स्टेशन पर जिस 12171 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को रद्द किया गया। वह लक्जरी ट्रेन है। इसे एसी स्पेशल के नाम से भी जाना जाता है और इसकी थर्ड एसी का किराया अन्य ट्रेनों के सेकेंड एसी से भी महंगा है। इतनी अच्छी ट्रेन के यात्रियों को पूर्व में सूचना के बावजूद रोडवेज एसी बसें उपलब्ध नहीं करा पाया।
मात्र दो एसी बसें मेरठ डिपो से भेजी गर्इं। इस ट्रेन के रद्द होने के बाद सैकड़ों यात्री एसी बसों के लिए इधर-उधर भटकते रहे। एक प्राइवेट एसी बस आई तो उसमें सैकडों यात्री चढ़ गए। कुछ यात्रियों ने तुरंत आॅन लाइन एसी टैक्सियां मंगार्इं और उनमें सवार हुए। सैकड़ों यात्रियों को मजबूरन नॉन एसी साधारण बसों से अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा।
मालगाड़ी के पहिये उतरने से वाया मेरठ गुजरीं छह ट्रेनें
दिल्ली पानीपत रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी के पहिए उतर जाने से उक्त रूट की शताब्दी एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को मेरठ के ट्रैक से संचालित किया गया। छह ट्रेनों का रुख मुड़ने से मेरठ के ट्रैक पर दिनभर ट्रेनों की रेलमपेल रही। दिल्ली पानीपत रेलवे ट्रैक पर करनाल के पास मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के पहिये उतर गए। उक्त ट्रैक पर ट्रेनों को संचालन बंद कर दिया गया। इसके बाद प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली अप रूट की ट्रेन नंबर-14217 चंडीगढ़ एक्सप्रेस को वाया मेरठ संचालित किया गया।
डाउन रूट की चंडीगढ़ से बैंगलुरु जाने वाली ट्रेन नंबर-22686 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी मेरठ के ट्रैक से भेजा गया। मंडपम से इगमौर जाने वाली 22662 एक्सप्रेस को वाया मेरठ चलाया गया। कटरा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर-04076 वाया मेरठ संचालित किया गया। कालका से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर-12006 शताब्दी एक्सप्रेस और दौलतपुर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर-12058 जन शताब्दी एक्सप्रेस को भी मेरठ के ट्रैक से संचालित किया गया। इन ट्रेनो के रूट डायवर्ट होने से आज दिनभर मेरठ के रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रही।